Motorola Moto G82 5G के खास फीचर्स में शामिल हैं 120Hz डिस्प्ले, 5जी सपोर्ट और 50MP कैमरा
जानें किन बाज़ारों में लॉन्च हुआ है Motorola Moto G82 5G
लेनोवो अधिकृत मोटोरोला (Motorola) ने इवेंट आयोजित किया था जिसमें कंपनी ने Motorola Edge X30 Champion Edition और मिड-रेंज Motorola Edge 30 को लॉन्च किया था। कंपनी ने Moto G series के तहत मिड-रेंज मॉडल Moto G82 को पेश कर दिया है। फोन को पिछले महीने चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था।
Motorola के फोंस स्लीक डिज़ाइन के साथ आएगा। स्मार्टफोन को कूल डिज़ाइन दिया जाएगा। डिवाइस में 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगी और इसे 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। डिस्प्ले के चारों तरफ अल्ट्रा-थिन बेज़ेल्स दिए गए हैं और इसका मेजरमेंट 160.89 x 7.99 x 74.46mm है और इसका वज़न 173g है।
Moto G82 स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। प्रॉसेसर 5G चिपसेट के साथ आता है और इसे ब्लुटूथ 5.1 सपोर्ट दिया गया है।
Moto G82 में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस एंडरोइड 12 (Android 12) पर काम करता है और फोन में पॉवर बटन के अंदर ही साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर एम्बेड किया गया है।
कैमरा की बात करें तो Motorola Moto G82 में 50MP f/1.8 सेन्सर दिया गया है जो OIS सपोर्ट और क्वाड पिक्सल तकनीक के साथ आया है। मुख्य कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ काम करता है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जो डिस्प्ले पर पंच-होल में मौजूद होगा।
जहां तक कीमत की बात है, Motorola Moto G82 को यूरोप के कुछ बाज़ारों, लेटिन अमेरिका और के कुछ बाज़ारों में पेश किया गया है। फोन की कीमत €329.99 है।