Moto G4 Play स्मार्टफोन के लिये शुरू हुआ एंड्रॉयड नूगा अपडेट
मोटोरोला ने पिछले साल G4 ब्रांडेड फोंस के तीन फोन को लॉन्च किया था, जिसमें G4, G4 Plus और G4 Play स्मार्टफोन शामिल हैं. G4 और G4 Plus स्मार्टफोन को पिछले साल ही एंड्रॉयड नूगा प्राप्त हो गया था लेकिन G4 Play फोन इस मामले में पीछे छूट गया.
हालांकि पहले कंपनी ने कहा था कि अपडेट जून में आ जाएगा, लेकिन तब सिर्फ रोलआउट शुरू हुआ था, पर अब कंपनी ने इंतजार खत्म करते हुए इस स्मार्टफोन यानि कि G4 Play डिवाइस के लिये भी एंड्रॉयड नूगा अपडेट शुरू कर दिया है.
यह अपडेट एंड्रॉयड नूगा वर्जन 7.1.1 को ला रहा है और नवंबर तक एंड्रॉयड सिक्योरिटी लेवल को भी बाधित करता है. हालांकि इस फोन को अपडेट प्राप्त होने में इतनी देर क्यों हुई, इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई ठोस वजह नहीं दी गई है. लेकिन अब इस फोन को अपडेट मिल रहा है, जो एक अच्छी खबर है.