यह स्मार्टफ़ोन 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर, एड्रेनो 405GPU और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला 10 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफ़ोन मोटो G टर्बो एडिशन भारत में पेश कर सकती है. कंपनी ने ट्विटर के जरिए इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के बारे में जानकारी दी है.
मोटो G टर्बो एडिशन स्मार्टफ़ोन को अभी हाल ही में मेक्सिको में लॉन्च किया गया था, जहाँ इसे 283 डॉलर (लगभग Rs. 18,600) की कीमत के साथ पेश किया गया था.
अगर मोटो G टर्बो एडिशन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5 इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग से प्रोटेक्ट है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर, एड्रेनो 405GPU और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में f/2.0 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.2 एपरचर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलता है. इस स्मार्टफ़ोन में 2470mAh की बैटरी दी गई है. यह मोटोरोला टर्बो पावर क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह हैंडसेट भी IP67 सर्टिफाइड है, यानी यह वाटर रेसिसटेंट है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11 B/G/N (2.4GHz), ब्लूटूथ 4.0 LE, 3G, GPS और माइक्रो-USB फीचर्स मौजूद है. यह हैंडसेट वाटर रेसिस्टेंट है यानी पानी से यह स्मार्टफोन सुरक्षित रहेगा.