मोटो G (जेन 2) LTE के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन 3G वेरिएंट जैसे ही हैं, फ़र्क केवल 4G सपोर्ट का है. यह स्मार्टफ़ोन 4G LTE को भी सपोर्ट करता है, और अब आपको फ्लिप्कार्ट पर इसके लिए बढ़िया डील मिल रही है.
मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला का स्मार्टफ़ोन मोटो G (जेन 2) 4G LTE अब भारत में भी उपलब्ध हो गया है. यह स्मार्टफ़ोन भारत में प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान उपलब्ध है. मोटोरोला मोटो G (जेन 2) LTE की कीमत Rs. 8,999 रखी गई है और इसकी बुकिंग फ्लिपकार्ट के ऐप के जरिए की जा सकेगी.
आपको बता दें की इस स्मार्टफ़ोन को जनवरी 2015 में सबसे पहले ब्राज़ील में लॉन्च किया गया था. फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस स्मार्टफ़ोन के कितने यूनिट प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. ऐसी भी जानकारी है कि, सेल खत्म होने के बाद मोटो G (जेन 2) LTE को ज्यादा कीमत में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद की जा रही है. मोटोरोला ने यह भी पुष्टि नहीं कि है कि Rs. 8,999 में मोटो G (जेन 2) LTE का 8GB या 16GB मॉडल मिलेगा.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो मोटो G (जेन 2) LTE के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन 3G वेरिएंट जैसे ही हैं,फ़र्क केवल 4G सपोर्ट का है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 400 (MSM8226) प्रोसेसर, 1GB की रैम, एड्रेनो 305 GPU से लैस है. यह एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट पर चलता है और इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में 2390mAh की बैटरी मौजूद है.
गौरतलब हो कि मोटोरोला इंडिया ने जुलाई में मोटो G (जेन 2) के 16GB वेरिएंट की कीमत Rs. 9,999 कर दी थी. इसे Rs.12,999 में लॉन्च किया गया था.