Motorola के दो नए फोंस की इंडिया में हुई एंट्री, Motorola Edge 20 है दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G Phone, ये रही फुल लॉन्च डिटेल
Motorola ने अपने दो नए मोबाइल फोंस (Mobile Phones) को इंडिया में लॉन्च कर दिया है
Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion को इंडिया में एंट्री मिल गई है
ऐसा माना जा रहा है कि Motorola ने दुनिया का सबसे पतला और सबसे हल्का स्मार्टफोन लॉन्च किया है
Motorola ने आज इंडिया के बाजार में अपने दो नए मोबाइल फोंस (Mobile Phones) को लॉन्च कर दिया है। आपको बता देते है कि Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion दोनों ही फोंस को इंडिया में एंट्री मिल गई है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कंपनी ने अपने इंडिया में पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए अपने इन दो नए 5G Phones को लॉन्च किया है। यह दोनों ही मोबाइल फोंस (Mobile Phones) कुछ सबसे तगड़े और धाकड़ स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते है। इसके आपको बता देते है कि Motorola (मोटोरोला) इस बात का दावा कर रही है कि मोटोरोला एज 20 (Motorola Edge 20) दुनिया का अभी तक का सबसे पतला और हल्का 5G Smartphone है, (world's thinnest and lightest 5G smartphone)। आपको बता देते है कि कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस मोबाइल फोन (Mobile Phone) के लॉन्च और प्राइस के बारे में जानकारी देते हुए वक ट्विट किया है, जिसे आप यहाँ देख सकते हैं। इसके अलावा आपको बता देते है कि Motorola Edge 20 मोबाइल फोन (Mobile Phone) की कीमत 29,999 रुपये है और यह सेल के लिए 27 अगस्त को Flipkart पर लाया जाने वाला है। आइये अब जानते है कि इन दोनों ही फोंस के स्पेक्स के बारे में…!
Want to have an edge over the rest? #FindYourEdge with India's slimmest & lightest 5G smartphone, #motorolaedge20, that has 144Hz 10-bit HDR10+ AMOLED Display, Ready for Wireless & PC and more at just ₹29,999. Sale starts from 27th Aug, 12 PM on @Flipkart.
— Motorola India (@motorolaindia) August 17, 2021
Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion का इंडिया प्राइस और सेल डिटेल्स
भारत में मोटोरोला एज 20 (Motorola Edge 20) की कीमत 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 29,999 रुपये में निर्धारित की गई है। इसमें फ्रॉस्टेड पर्ल और फ्रॉस्टेड एमराल्ड रंग विकल्प हैं और यह 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे (दोपहर) से फ्लिपकार्ट और प्रमुख रिटेल स्टोरों के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
दूसरी ओर, भारत में मोटोरोला एज 20 (Motorola Edge 20) फ्यूजन (Motorola Edge 20 Fusion) की कीमत 6GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 21,499 रुपये से शुरू होती है और 8GB + 128GB स्टोरेज विकल्प के लिए 22,999 रुपये तक जाती है। फोन साइबर टील और इलेक्ट्रिक ग्रेफाइट रंगों में आता है और 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे (दोपहर) से फ्लिपकार्ट और प्रमुख रिटेल स्टोरों के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
motorolaedge20fusion comes with a 108MP Quad Function Camera, 90Hz AMOLED Display along with a 8GB RAM +128GB storage variant at just ₹22,999 & a 6GB RAM +128GB storage variant at just ₹21,499. #FindYourEdge as sale starts from 27th Aug, 12 PM on @Flipkart.
— Motorola India (@motorolaindia) August 17, 2021
मोटोरोला एज 20 (Motorola Edge 20) और मोटोरोला एज 20 (Motorola Edge 20) फ्यूजन (Motorola Edge 20 Fusion) दोनों ही एचडीएफसी (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) कार्ड के माध्यम से छह महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) विकल्पों के साथ उपलब्ध होंगे।
Motorola Edge 20 के टॉप फीचर
आपको बता देते है कि Motorola Edge 20 स्मार्टफोन को (world's thinnest and lightest 5G smartphone) इंडिया में एक 6.7-इंच की FHD+ OLED Max Vision डिस्प्ले से लैस करके लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 8GB की LPDDR4 रैम मिल रही है। फोन को ट्रिपल कैमारा सेटअप से लैस करके लॉन्च किया गया है, इसमें आपको एक 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है, फोन में आपको एक 16MP का अन्य सेंसर भी मिल रहा है।
इसके अलावा आपको बता देते है कि Motorola Edge 20 मोबाइल फोन (Mobile Phone) में आपको 128GB की स्टोरेज मिल रही है, इसके अलावा आपको इसमें एक 400mAh की बैटरी मिल रही है, जो 30W की टर्बो चार्ज फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
Motorola Edge 20 Fusion के टॉप फीचर
Motorola Edge 20 Fusion में भी आपको एक 6.7-इंच की FHD+ OLED max Vision डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको ओक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 800U 5G प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 8GB तक की रैम भी मिल रही है, हालाँकि फोन में आपको 128GB स्टोरेज भी मिल रही है।
कैमरा अदि की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इतना ही इसमें आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। इतना ही नहीं फोन में आपको एक 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। इतना ही नहीं यहाँ आपको बता देते है कि Motorola Edge 20 Fusion में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिल रही है, यह भी आपको 30W की टर्बो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल रही है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile