लेनोवो अधिकृत मोटरोला ने चीन में अपना सस्ता 5G स्मार्टफोन Moto G50 चीन में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को पिछले महीने यूरोप के बाज़ारों में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट में आता है जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। Moto G50 का दाम 1,499 yuan रखा है जो कि भारतीय कीमत के हिसाब से करीब 17,163 रूपये है। डिवाइस को लेनोवो की आधिकारिक वैबसाइट, JD.कॉम और Tmall.com पर सेल किया जा रहा है।
Moto G50 Specs
Moto G50 में 6.5 इंच की मैक्स विजन HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक वॉटर ड्रॉप नौच है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz, एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85 प्रतिशत है।
डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। माइक्रो SD कार्ड से डिवाइस के स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
कैमरा की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। कैमरा में HDR, टाइमर, एक्टिव फोटो, प्रो मोड, पोर्ट्रेट मोड, टाइमलेप्स विडियो,हाइपरलेप्स विडियो आदि फीचर दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेन्सर, फेस अनलॉक, 3.5mm हैडफोन जैक, USB टाइप-C पोर्ट, Wi-Fi 5GHz, ब्लुटूथ 5.0, NFC, GNSS (GPS, A-GPS, GLONASS, Galileo) और 4G LTE (हाइब्रिड सिम स्लॉट) दिए गए हैं।
फोन एंडरोइड 11 पर काम करता है और इसे लगभग स्टॉक जैसा यूजर इंटरफेस दिया गया है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है लेकिन बॉक्स में 10W चार्जर दिया गया है।