मोटोरोला के भारतीय ट्विटर अकाउंट पर 4th-जेन मोटो G का टीज़र जारी
इन टीज़र के जरिये कंपनी यह बताना चाहती है कि वह जल्द ही बाज़ार में एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफ़ोन पेश करने वाली है.
उम्मीद के अनुसार, मोटोरोला 17 मई को भारत में अपना नया फ़ोन 4th-जेन मोटोरोला मोटो G पेश कर सकती है. हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन का लॉन्च बेहद ही नजदीक है, लेकिन कंपनी ने अभी हाल में इस फ़ोन के बारे में कई टीज़र जारी किये हैं. इन टीज़र के जरिये कंपनी यह बताना चाहती है कि वह जल्द ही बाज़ार में एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफ़ोन पेश करने वाली है.
#Missing since his dad saw his browser history. With better security, make it daddy proof. Coming soon! pic.twitter.com/pTFR8wvroc
— Moto India (@Moto_IND) April 29, 2016
इन टीज़र के जरिये यह तो साफ़ होता है कि कंपनी जल्द ही भारत में अपना नया फ़ोन 4th-जेन मोटो G पेश कर सकती है. हालाँकि अभी तक कंपनी ने इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है. वैसे इन टीज़र्स में दावा किया गया है कि, इस नए फ़ोन में एक बढ़िया कैमरा, एक दमदार बैटरी मौजूद होगी. साथ ही यह फ़ोन और ज्यादा सिक्योर होगा और इसमें एक बहुत ही तेज़ चिपसेट में मौजूद होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
इससे पहले सामने आये एक लीक में दावा किया गया था कि, इस नए फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल होगा. यह ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से भी लैस होगा. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा.
इसे भी देखें: जिओनी के नए 4 स्मार्टफोंस को TENAA से मिला अप्रूवल
इसे भी देखें: HTC वन M9 प्राइम कैमरा एडिशन स्मार्टफ़ोन पेश