Motorola G6 लाइनअप स्मार्टफोन 19 अप्रैल को किये जा सकते हैं लॉन्च
पिछले कुछ लीक्स से पता चलता है कि इस लाइनअप में Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play स्मार्टफोंस शामिल होंगे।
Motorola इस महीने के आखिर तक अपनी G6 लाइनअप स्मार्टफोंस लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने 19 अप्रैल को São Paulo, Brazil में हो रहे इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजा है। हालाँकि मीडिया इनवाइट में डिवाइसेज़ की स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी देखने को नहीं मिली है। इन डिवाइसेज़ के बारे में आए पिछले कुछ लीक्स से पता चलता है कि इस लाइनअप में Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play स्मार्टफोंस शामिल होंगे।
Moto G6 स्मार्टफोन 5.7 इंच की डिस्प्ले से लैस होगा जो 1080 x 2160 FHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आएगी और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा। यह स्मार्टफोन 32GB/64GB स्टोरेज विकल्प में पेश किया जाएगा और ओक्टा-कोर CPU द्वारा संचालित होगा जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz रहेगी, साथ ही इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ा भी पाएँगे। Xiaomi Mi Fan Festival: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं ख़ास ऑफर्स
Moto G6 डिवाइस के बैक पर 12+5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा और सेल्फी के लिए यह डिवाइस 16MP का फ्रंट कैमरा ऑफर करेगा जो एक वाइड-एंगल सेंसर है। डिवाइस में 4000mAh की बैटरी मौजूद होगी।
Moto G6 Play में भी G6 की तरह ही डिस्प्ले मौजूद होगी। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 430 क्वैड-कोर CPU मौजूद होगा जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है। Moto G6 Play को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके एक वेरिएंट में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मौजूद होगा तथा दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद होगा।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
Motorola Moto G6 Plus में 5.93 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1,080×2,160 पिक्सल होगा। अगर रुमर्स पर यकीन किया जाए तो यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस होगा। इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। उम्मीद है कि Moto G6 Plus का कैमरा डिपार्टमेंट Moto G6 की तरह ही होगा।