Motorola मार्केट में बड़े स्मार्टफोन निर्माताओं में से एक है और कंपनी अगले हफ्ते 2 अगस्त को Razr 2022 के साथ अपना Edge X30 Pro फोन को पेश करने वाली है जो ग्लोबल मार्केट में लेटेस्ट फोंस में से एक होगा। लॉन्च से पहले अब Edge X30 Pro से जुड़ी कई जानकारी सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Infinix Smart 6 Plus भारत में 29 जुलाई को होगा लॉन्च, देखें क्या हो सकती है कीमत
हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक, X30 Pro की कीमत X30 के मुकाबले अधिक होगी जिसे पिछले साल दिसम्बर में लॉन्च किया गया था। X30 को CNY 2,999 (लगभग $444) में पेश किया गया था लेकिन X30 Pro की कीमत इससे अधिक महंगी होने वाली है।
Lenovo के GM Chen Jin ने यह साफ नहीं किया है कि X30 Pro अधिक महंगा फोन होगा। शुरुआत करें X30 Pro से तो डिवाइस में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। X30 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा जो X30 में मिले 8 Gen 1 के मुकाबले अधिक महंगा है। इस सबको देखते हुए कहा जा सकता है कि आगामी फोन महंगा होने वाला है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 10T के आधिकारिक रेन्डर आए सामने, 3 अगस्त से पहले पता चली भारतीय वेरिएंट की डिटेल्स
Edge X30 Pro इस साल के आखिर तक चीन के अलावा अन्य बाजारों में भी लॉन्च हो सकता है। हालांकि, दूसरे देशों में फोन को Edge 30 Ultra नाम से लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 6.67 इंच की 144Hz कर्व OLED स्क्रीन मिलेगी। डिवाइस में 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 12MP 2x ज़ूम पोर्ट्रेट कैमरा और 60MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
हुड के नीचे हमारे पास एक स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप मिलेगा जिसे 8/12GB रैम, 128/256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। डिवाइस में 125W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी मिलेगी।