स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट वाला Motorola Edge S30 5G भी हुआ है Edge X30 के साथ लॉन्च

Updated on 14-Dec-2021
HIGHLIGHTS

Motorola Edge S30 5G को किया गया लॉन्च

स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट द्वारा संचालित है Edge S30 5G

Motorola Edge S30 5G के इन स्पेक्स के बारे में जानें

Moto Edge X30 प्रीमियम फ्लैगशिप के अलावा मोटोरोला (Motorola) ने अपने दूसरे फ्लैगशिप फोन से भी पर्दा उठाया है। दूसरा मॉडल Motorola Edge S30 5G है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 Plus चिपसेट द्वारा संचालित है।

Motorola Edge S30 5G कंपनी की नई Edge S series के तहत दूसरा मॉडल है। पहला मॉडल Edge S 5G था जिसे साल की शुरुआत में पेश किया गया था। नया मॉडल रिफाइंड डिज़ाइन और बढ़िया स्पेक्स के साथ आया है।

Edge S30 में 6.8 इंच की स्ट्रेट-एज LCD स्क्रीन दी गई है जो FHD+ रेजोल्यूशन की 2460 X 1080 पिक्सल की स्क्रीन है। डिस्प्ले को 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है और यह HDR सपोर्ट के साथ आई है। आई प्रोटेक्शन के लिए इसे SGS सर्टिफाइड किया गया है जिसका मतलब है कि यह आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी।

Moto Edge S30 स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट द्वारा संचालित है। डिवाइस तीन रैम वेरिएंट 6GB, 8GB, और 12GB LPDDR5 के साथ आया है और स्टोरेज की बात करें तो यह 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आया है।

जहां तक ओपटिक्स की बात है Motorola Edge S30 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है। कैमरा सेटअप डिवाइस के बाएं कोने पर मौजूद है और 100MP के मुख्य कैमरा के साथ आया है जिसे 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेन्सर सपोर्ट दे रहा है। कैमरा सेटअप को मोटों AI एल्गोरिदम के साथ इंटीग्रेटेड किया गया है।

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन एंडरोइड 11 OS पर काम करता है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :