Motorola की ओर से एक नए मोबाइल फोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, हालाँकि काफी समय से इस मोबाइल फोन के बारे में चर्चा चल रही थी, लेकिन अब सामने आ रहा है कि चीन में यह फोन आ चुका है। इस मोबाइल फोन को Motorola की ओर से लॉन्च किया गया है, इस मोबाइल फोन को Motorola Moto Edge S Pro नाम दिया गया है, इस मोबाइल फोन में आपको एक पेरिस्कोप लेंस मिल रहा है, साथ फोन में ताकतवर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिल रहा है। ऐसा ही कुछ अनुमान लगाया जा रहा था और ऐसा ही सामने भी आया है। इसके अलावा यह एक ऐसा नाम है जो Edge 20 Pro के तौर पर हम पहले से भी जानते हैं। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival 2021: धमाका डिस्काउंट के साथ खरीदें ये शानदार स्मार्टफोंस, देखें पूरी लिस्ट
इस मोबाइल फोन यानी Moto Edge S Pro में आपको एक 6.7-इंच की OLED FHD+ स्क्रीन मिल रही है, जो 1 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है, इसके अलावा फोन में आपको Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में मेन कैमरा के लिए कहा जा था कि यह 100MP के ऊपर होने वाला है, जैसे कयास लगाए जा रहे थे, वैसा ही सामने भी आ रहा है इस मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो एक 108MP के प्राइमरी कैमरा से लैस है। फोन में आपको इस कैमरा के साथ 9-in-1 पिक्सेल बायनिंग तकनीकी मिल रही है, इसके अलवा यह f/1.9 अपर्चर से भी लैस है। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival 2021: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 40 से 60 फीसदी तक डिस्काउंट, जल्दी करें
हालाँकि फोन में आपको अन्य दो कैमरा भी मिलते हैं, जो 8MP का एक टेलीफोटो लेंस है जो 5X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आपको मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 119 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ 16MP का एक अन्य कैमरा भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: OMG! 15,600mAh की तगड़ी बैटरी और 5G की ताकत के साथ 23 अगस्त को लॉन्च होगा ये यूनीक फोन, देखें डिटेल्स
अगर हम Moto Edge 20 Pro को ग्लोबल वैरिएंट के तौर पर 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया था, हालाँकि चीन में इस मोबाइल फोन को आप कई रैम और स्टोरेज मॉडल के तौर पर चुन सकते हैं। फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में लिया जा सकता है, इसके अलावा फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में लिया जा सकता है, इतना ही इस मोबाइल फोन को आप 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के अलावा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल में चीन में लिया जा सकता है, कीमत की बात करें तो इसकी कीमत CNY 2,399 से लेकर CNY 3,299 में ले सकते हैं, इसका मतलब है कि इनकी कीमत 370 डॉलर से 510 डॉलर के बीच है. इस मोबाइल फोन को प्री-ऑर्डर के लिए लाया जा चुका है, साथ ही मोबाइल फोन की पहली सेल 10 अगस्त को होने वाली है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F62 का प्राइस हुआ बेहद कम, 6000 रुपये कम दाम के बाद नई कीमत जानें