Lenovo की ओर से एक नए मोबाइल फोन यानी Motorola Edge S को लॉन्च कर दिया गया है, यह कंपनी का लेटेस्ट मोबाइल फोन है। आपको बता देते है कि मोटोरोला के इस नए मोबाइल फोन में आपको क्वाड-रियर कैमरा मिल रहा है, हालाँकि इतना ही नहीं इसमें आपको एक ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप भी मिल रहा है। यह दुनिया का ऐसा पहला मोबाइल फोन भी है जिसे क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 870 के साथ लॉन्च किया गया है। इस प्रोसेसर को अभी पिछले सप्ताह ही लॉन्च किया गया है। आपको बता देते है कि Motorola Edge S मोबाइल फोन में आपको ड्यूल होल-पंच डिस्प्ले डिजाईन मिल रहा है, साथ ही आपको बेक पर ग्रेडिएंट फिनिश भी मिल रही है।
अगर हम Motorola Edge S मोबाइल फोन के कुछ अन्य स्पेक्स और फीचर्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको 5000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। आपको बता देते है कि Motorola का यह मोबाइल फोन खासतौर पर चीन के लिए ही है। हालाँकि ग्लोबल मार्किट में इसके Moto G100 के नाम से आने के संकेत भी हैं।
Motorola Edge S मोबाइल फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में CNY 1,999 यानी लगभग Rs 22,600 में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन के 8GB रैम और 128GB मॉडल को CNY 2,399 यानी लगभग Rs 27,000 में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा मोबाइल फोन के 8GB रैम और 256GB मॉडल को CNY 2,799 यानी लगभग Rs 31,600 में पेश किया गया है। आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एमराल्ड लाइट और स्नो के अलावा मिस्ट कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं। इस मोबाइल फोन को चीन में प्री-ऑर्डर के लिए लाया जा चुका है, हालाँकि इसकी सेल 3 फरवरी से शुरू होने वाली है।
Motorola Edge S मोबाइल फोन को एंड्राइड 11 पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको MyUI मिल रहा है। फोन में आपको एक 6.7-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है। इसमें आपको HDR10 का सपोर्ट भी मिल रहा है। आपको जैसे कि हमने पहले भी बताया है कि इस मोबाइल फोन को दुनिया के क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किये जाने वाले पहले फोन के तौर पर देखा जा रहा है। इसके अलावा इसमें आपको 8GB रैम तक का सपोर्ट भी मिल रहा है।
कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि Motorola Edge S मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 64MP का प्राइमरी कैमरा तो मिल ही रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है, और एक ToF सेंसर भी फोन में मौजूद है। हालाँकि इतना ही नहीं सेल्फी आदि के लिए आपको फोन एक ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें आपको एक 16MP का प्राइमरी और एक 8MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है, यह एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है।
स्टोरेज आदि की बात करें तो Motorola Edge S में आपको 256GB तक की स्टोरेज मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको 5G के अलावा 4G LTE और वाई-फाई 6 का सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.1 के अलावा NFC और Type C का सपोर्ट भी मिल रहा है, हालाँकि फोन में एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी है। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल किया गया है। इसके अलावा Motorola Edge S मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो 20W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।