Moto Edge 60 Stylus की पहली सेल आज, लेने पर बंपर छूट, साथ मिलेगा ‘S-Pen’ जैसा Stylus

Updated on 23-Apr-2025

Motorola Edge 60 Stylus को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. अब Motorola Edge 60 Stylus को सेल के लिए उपलब्ध करवनाया जा रहा है. इसकी पहली सेल आज यानी 23 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे से होगी. इसको आप Flipkart से खरीद सकते हैं. Motorola Edge 60 Stylus खरीदने पर कंपनी ऑफर भी दे रही है.

आपको बता दें कि इस फोन की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये है. लेकिन सेल में मिलने वाले ऑफर्स इसे और किफायती बनाते हैं. आप कुल 6,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 16,999 रुपये तक आ जाती है. आइए आपको ऑफर्स की डिटेल्स बताते हैं.

Motorola Edge 60 Stylus पर ऑफर्स

इस फोन को खरीदने पर Axis Bank और IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के जरिए 1000 रुपये की एडिशनल छूट भी दी जा रही है. इसके अलावा Reliance Jio यूजर्स को कई बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं.

Reliance Jio यूजर्स के लिए 2,000 रुपये तक कैशबैक और 8,000 रुपये के अतिरिक्त बेनिफिट्स, जैसे शॉपिंग, फ्लाइट और होटल बुकिंग डील्स दी जा रही है. इसके अलावा Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5% इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इन ऑफर्स के साथ इस मिड-रेंज फोन को आप 20,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं.

Motorola Edge 60 Stylus: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Motorola Edge 60 Stylus मिड-रेंज सेगमेंट में अपनी यूनिक पोजिशनिंग के लिए जाना जाता है, खासकर इसके बिल्ट-इन स्टाइलस के कारण, जो इस प्राइस रेंज में पहली बार देखने को मिल रहा है. फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर है, जो 4nm आर्किटेक्चर पर बना है. यह 8GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोSD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Adreno 710 GPU सपोर्ट देता है.

यह फोन Android 15 बेस्ड Hello UI पर चलता है, जो क्लीन और यूज़र-फ्रेंडली एक्सपीरियंस देता है. Motorola 2 साल के OS अपडेट्स और 3 साल के सिक्योरिटी पैचेस का वादा करता है. फोन IP68 रेटेड है, यानी पानी और धूल से सुरक्षित. यह MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ ड्यूरेबिलिटी भी ऑफर करता है. यह दो Pantone-क्यूरेटेड कलर्स—Surf the Web (मैट फिनिश) और Gibraltar Sea (वेजन स्यूड टेक्सचर)में उपलब्ध है.

इस सेगमेंट का पहला बिल्ट-इन स्टाइलस, जिसके जरिए आप स्केचिंग, राइटिंग और ड्रॉइंग कर सकते हैं. Moto AI फीचर्स जैसे Sketch-to-Image, AI Styling और AI Magic Eraser क्रिएटिविटी को बूस्ट करते हैं.

इसमें 50MP Sony Lytia 700C प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसके साथ 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3-in-1 लाइट सेंसर दिया गया है. यह लाइटिंग कंडीशन्स को ऑप्टिमाइज करता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इसमें 6.7-इंच 1.5K pOLED पंच-होल डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. यह 10-बिट कलर डेप्थ, 100% DCI-P3 कलर स्पेस और HDR10+ सपोर्ट करता है. डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन और Water Touch 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है. 5,000 mAh बैटरी के साथ 68W फास्ट वायर्ड चार्जिंग (बॉक्स में चार्जर शामिल) और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया

यह भी पढ़ें: हर साल AC सर्विसिंग करवाते वक्त चेक करें ये 8 चीजें, कोई नहीं बना पाएगा बेवकूफ, मैकेनिक नहीं चाहता सबको पता चले ये बात!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :