Motorola Edge 60 Fusion first sale today in India with Huge Discount
आज भारत में Motorola Edge 60 Fusion को लॉन्च कर दिया गया. इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लोगों को दिल जीत लेंगे. फोन को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है. यहां पर आपको Motorola Edge 60 Fusion के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में बता रहे हैं.
Motorola Edge 60 Fusion को आप PANTONE Slipstream, Amazonite, Zephyr और Mykonos Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. Motorola Edge 60 Fusion के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है. कंपनी सेलेक्टेड कार्ड पर 2 हजार का डिस्काउंट भी दे रही है. Motorola Edge 60 Fusion को आप Flipkart के अलावा कंपनी की वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री 9 अप्रैल से शुरू होगी.
अच्छी बात है कि Motorola Edge 60 Fusion Android 15 पर काम करता है. कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. फोन 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB uMCP स्टोरेज के साथ आता है. हालांकि, आप इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए
Motorola Edge 60 Fusion के डिजाइन की बात करें तो इसके रियर में कैनवास या लेदर-इंस्पायर्ड सिलिकॉन फिनिश दिया गया है. हालांकि, यह प्लास्टिक फ्रेम के साथ आता है. फोन में 6.7-इंच pOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेज्योलूशन 2712 x 1220 पिक्सल का है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है. यह फोन 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में Corning Gorilla Glass 7i का कवच दिया गया है. इसके अलावा फोन में HDR10+, 100% DCI-P3 कलर स्पेस, और 10-बिट कलर्स ऑप्शन्स दिए गए हैं. फोन में वॉटर टच और 300Hz टच सैंपलिंग रेट भी है.
फोटोग्राफी की बात करें तो Motorola Edge 60 Fusion के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP Sony LYTIA 700C मेन सेंसर दिया गया है. इसके साथ 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. इसके साथ 3-इन-1 लाइट सेंसर भी है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है. इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स Dolby Atmos के साथ दिए गए हैं.
Motorola Edge 60 Fusion में 5500mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 68W TurboPower चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है. कंपनी का दावा है बैटरी पूरे दिन आपका साथ निभाएगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, Glonass, Galileo और एक USB-C 2.0 पोर्ट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ