कल भारत आ रहा है Moto Edge 60 Fusion, लॉन्च से पहले ही कीमत-स्पेसिफिकेशन्स लीक! कम दाम में करेगा राज

Updated on 01-Apr-2025

Moto Edge 60 Fusion Launch in India: Motorola अपना नया फोन Moto Edge 60 Fusion लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी Moto Edge 60 Fusion को कल यानी 2 अप्रैल को भारत में लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने इस फोन के कुछ खास स्पेक्स और डिजाइन की पुष्टि कर दी है. आइए आपको इस फोन की संभावित स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

Moto Edge 60 Fusion की संभावित कीमत

Motorola ने अभी तक ऑफिशियल कीमत का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, उम्मीद है कि Moto Edge 60 Fusion की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी. आपको बता दें कि इसके पिछले मॉडल Moto Edge 50 Fusion की कीमत 22,999 रुपये थी. लीक के अनुसार, यह फोन तीन कलर ऑप्शंस – ब्लू, पिंक और पर्पल में आ सकता है.

Moto Edge 60 Fusion के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Moto Edge 60 Fusion में 6.7-इंच क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक हो सकता है. यानी बड़ा और स्मूद डिस्प्ले यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस देगा. लीक के अनुसार, इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट होने की बात है.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

बताया जा रहा है कि यह TSMC की 4nm टेक्नोलॉजी पर बना है. इस चिप में चार Cortex A78 कोर (2.60GHz) और चार Cortex A55 कोर (2.0GHz) हैं, जो परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी का बैलेंस रखते हैं.

फोटोग्राफी की बात करें तो Moto Edge 60 Fusion में 50-मेगापिक्सल Sony LYT 700 का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर होने की उम्मीद है. फोन की लीक इमेज से लगता है कि एक तीसरा कैमरा भी इसके बैक पर दिया जा सकता है. फोन के फ्रंट में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.

Moto Edge 60 Fusion की ड्यूरेबिलिटी भी काफी टफ होने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार, Moto Edge 60 Fusion में MLT 810 STD मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन होगा. यह इसे शॉक से एक्स्ट्रीम कंडीशन्स से बचाएगा. इसके साथ IP69 रेटिंग मिलेगी. इससे पानी और धूल से भी सुरक्षा मिलेगा. बैटरी, RAM और स्टोरेज जैसी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं.

यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :