मिलिट्री ग्रेड की सुरक्षा, 50MP कैमरा.. भारत में इस दिन आ सकता है Moto Edge 60 Fusion, स्पेसिफिकेशन्स-कीमत लीक!

Updated on 20-Mar-2025

Motorola की मिड-रेंज Moto Edge सीरीज भारत में खूब पसंद की जाती है. अब कंपनी इस लाइनअप में नया सिपाही लाने की तैयारी में है. कंपनी जल्द Moto Edge 60 Fusion लॉन्च करने की तैयारी में है. यह पिछले साल मई 2024 में लॉन्च हुए Moto Edge 50 Fusion का अपग्रेड होगा.

अच्छी बात यह है कि लॉन्च डेट 2 अप्रैल 2025 बताई जा रही है. इस फोन के स्पेक्स भी लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गए हैं. हमने इसकी संभावित कीमत भी ढूंढ निकाली है. ऐसे में अगर यह सही होता है तो फैन्स का प्यार एक बार फिर से Moto Edge 60 Fusion को मिल सकता है.

लॉन्च डेट का खुलासा

टिप्स्टर अभिषेक यादव ने दावा किया है कि Moto Edge 60 Fusion भारत में 2 अप्रैल 2025 को लॉन्च होगा. उन्होंने आगे कहा है कि इसकी पहली सेल 9 अप्रैल को शुरू होगी. Motorola ने अभी तक ऑफिशियल डेट कन्फर्म नहीं की है, बस एक नए Edge डिवाइस का टीजर दिया है.

यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

कीमत का अंदाजा

Motorola ने कीमत पर मुंह नहीं खोला लेकिन उम्मीद है कि Moto Edge 60 Fusion की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी. पिछले Edge 50 Fusion की लॉन्च कीमत 22,999 रुपये थी. इस बार भी यह उसी रेंज में आ सकता है. लीक रेंडर्स के मुताबिक, यह फोन तीन रंगों में आएगा—ब्लू, पिंक और पर्पल.

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 6.7-इंच क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जा सकती है. यह फोन MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट के साथ आ सकता है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony LYT 700 का हो सकता है जबकि सेकेंडरी 13MP का हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा हो सकता है.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसकी ड्यूरेबिलिटी भी काफी ज्यादा होने वाली है. यह फोन IP69 रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड 810 STD सर्टिफिकेशन के साथ आएगा. इससे रफ इस्तेमाल भी इसका किया जा सकता है. इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :