Motorola Edge 50 VS OnePlus Nord 4: प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स की तुलना, कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट?

Updated on 05-Aug-2024
HIGHLIGHTS

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में एक 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलती है।

OnePlus Nord 4 में आपको एक 6.74-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलती है।

दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत में 2000 रुपये का अंतर है। यहाँ आप देख सकते हैं दोनों में कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट है।

Motorola ने अपने Motorola Edge 50 को लॉन्च कर दिया गया है, यह Edge 50 Series का तीसरा स्मार्टफोन है। इस फोन को कंपनी की ओर से 27,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है, इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 AE प्रोसेसर मिलता है, यह प्रोसेसर का Accelerated Edition है।

आज हम यहाँ Motorola के इस फोन की OnePlus Nord 4 से तुलना करने वाले हैं, इस फोन को आज ही Amazon India पर सेल के लिए लाया गया है। आप इसे अब Amazon India से खरीद सकते हैं। Nord 4 की कीमत 29,999 रुपये है। आइए अब इस तुलना को शुरू करते हैं और जानते है कि दोनों में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट है।

Motorola Edge 50 VS OnePlus Nord 4

आइए इस तुलना को शुरू करते हैं, डिस्प्ले की बात पहले कर लेते हैं। Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में एक 6.6-इंच की 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलती है, इस फोन में HDR10+ सपोर्ट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस डिस्प्ले पर आपको गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है।

हालांकि अगर Nord 4 की बात करें तो इस फोन में एक 6.74-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको HDR10+ के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, इसकी पीक ब्राइटनेस 2150 निट्स की है।

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 AE प्रोसेसर मिलता है। इसमें 8GB की रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है। वहीं अगर Nord 4 की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 16GB तक की रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है।

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में Hello UI पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। यह स्टॉक एंड्रॉयड से काफी मिलता जुलता है। हालांकि OnePlus Nord 4 की बात करें तो इस फोन में Oxygen 14.1 पर पेश किया गया है, इसमें आपको एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट भी मिलता है।

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ मिलता है, इस फोन में 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है, फोन में एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। इसके अलावा OnePlus Nord 4 में केवल दो ही कैमरा मिलते हैं। इस फोन में एक 50MP का मेन OIS कैमरा मिलता है, इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलता है।

सेल्फ़ी के लिए इन दोनों ही फोन्स में अलग अलग फ्रन्ट कैमरा मिलता है। Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

अंत में, Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। इसके अलावा OnePlus Nord 4 में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

कीमत और उपलब्धता

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इस फोन को 27,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है, फोन को 8 अगस्त को सेल के लिए Flipkart पर लाया जाने वाला है। इस फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। हालांकि OnePlus Nord 4 की बात करें तो इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है। इस फोन की सेल आज Amazon India और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है, इस फोन पर भी 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :