Motorola Edge 50 सेल, इन्ट्रोडक्टरी ऑफर के साथ देखें प्राइस, स्पेक्स, कैमरा, परफॉरमेंस और बैटरी
मोटोरोला ने हाल ही में मार्केट में Edge 50 लॉन्च किया है। Edge 50, Edge 50 सीरीज़ में मोटोरोला का सबसे नया एडिशन है- कंपनी की इस सीरीज में पहले से ही Motorola Edge 50 Pro और Motorola Edge 50 Ultra जैसे फोन शामिल हैं। Motorola Edge 50 अब भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। आप इस डिवाइस को Flipkart पर खरीद सकते हैं। आइए जानते है कि फोन कर किस कीमत में खरीदा जा सकता है।
Motorola Edge 50 की कीमत और सेल डिटेल्स
Motorola Edge 50 अब 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। यह तीन स्टाइलिश कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। प्रीमियम वेगन लेदर फ़िनिश के साथ जंगल ग्रीन और पीच फ़ज़ और वेगन साबर फ़िनिश के साथ कोआला ग्रे कलर में इस फोन को खरीदा जा सकता है। फोन को आप इस समय Flipkart, Motorola.in और रिलायंस डिजिटल जैसे प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।
Motorola Edge 50 का लॉन्च प्राइस और ऑफर डिटेल्स
Motorola Edge 50 स्मार्टफोन का लॉन्च प्राइस 8GB+256GB वैरिएंट की लिए 27,999 रुपये है। हालांकि, इस प्राइस को ग्राहकों के लिए किफायती बनाने के लिए फोन पर कई ऑफर दिए जा रहे हैं। आप एक्सिस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, प्रमुख बैंकों के माध्यम से 2,889 रुपये प्रति महीने में 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI के साथ भी खरीद सकते हैं। इन ऑफ़र के साथ, फ़ोन की ईफेक्टिव कीमत घटकर 25,999 रुपये हो जाती है। इसका मतलब है कि आप इस प्राइस में फोन को आसानी से खरीद सकते हैं।
Motorola Phone पर Reliance Jio Offer
- मोटोरोला के इस फोन पर कंपनी रिलायंस जियो की ओर से 10,000 रुपये के ऑपरेटर लाभ भी दे रही है।
- इसमें 2,000 रुपये तक का जियो कैशबैक और 8,000 रुपये तक के अतिरिक्त ऑफ़र शामिल हैं, जो नियम और शर्तों के साथ आपको मिल सकते हैं।
- कैशबैक 399 रुपये (50 x 40 वाउचर) के प्रीपेड रिचार्ज पर मान्य होने वाला है।
Motorola Edge 50 पर मिलने वाले अन्य डिस्काउंट
- इसके अलावा, आपके खरीदारी के अनुभव को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पार्टनर ऑफ़र भी हैं।
- स्विगी 299 रुपये के खाने के ऑर्डर पर 125 रुपये की छूट दे रहा है।
- एजियो 999 रुपये के न्यूनतम लेनदेन पर 200 रुपये की छूट देने वाला है।
- ईजमाईट्रिप उड़ानों पर 1,500 रुपये तक और होटलों पर 4,000 रुपये तक की छूट दे रहा है।
- अभिबस बस की 1000 रुपये तक की बुकिंग पर 25 प्रतिशत की छूट दे रहा है।
Motorola Edge 50 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की Curved pOLED डिस्प्ले मिलती है। यह 1.5K Super HD रेजोल्यूशन के साथ आता है। इस फोन पर 1600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसमें HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में आपको Dolby Atmos Support भी मिलता है।
इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है, यह प्रोसेसर का Accelerated Edition है. इस प्रोसेसर को 4nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 68W की TurboPower चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 15W की Wireless Charging क्षमता मिलती है। फोन में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में 2 साल का OS अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है। फोन में IP68 रेटिंग मिलती है।
Motorola के इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा सेन्सर मिलता है, यह Sony LYT-700C सेन्सर है, इसमें OIS सपोर्ट भी मिलती है, इसके अलावा फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, फोन में एक 10MP का टेलीफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ मिलता है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। सेल में फोन पर जो ऑफर मिल रहे हैं वह आपको बार बार नहीं मिलेंगे।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile