Motorola Edge 60 Pro के लॉन्च से पहले ही सस्ता हो गया Edge 50 Pro, अब यहां मिल रहा कौड़ियों के दाम

Motorola Edge 60 Pro जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है।
अमेज़न ने इसकी पिछली जनरेशन Motorola Edge 50 Pro की कीमत में भारी कटौती कर दी है।
मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.7 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिलती है।
Motorola Edge 60 Pro जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है और उससे पहले ही अमेज़न ने इसकी पिछली जनरेशन Motorola Edge 50 Pro की कीमत में भारी कटौती कर दी है। पावरफुल हार्डवेयर और दमदार फीचर्स के साथ आने वाला यह पॉपुलर मिड-रेंज स्मार्टफोन इस समय Amazon पर बढ़िया डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। ग्राहक इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 8000 रुपए से ज्यादा के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि इस डिस्काउंट में बैंक ऑफर्स शामिल हैं।
अगर आप 30000 रुपए के प्राइस सेगमेंट में एक नया डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन के बार में एक बार जरूर सोचना चाहिए। आइए देखते हैं अमेज़न से इस डिवाइस को कितने सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Motorola Edge 50 Pro पर मिल रही बंपर डील
मोटोरोला एज 50 प्रो वर्तमान में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न पर 29,500 रुपए की कीमत पर लिस्टेड है, जो इसकी असली कीमत पर 6,499 रुपए की सीधी छूट है। ग्राहक यहां कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 1500 रुपए तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी पा सकते हैं, जिससे फोन की कीमत और भी घटकर 28,000 रुपए हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: सस्ता Infinix Note 50x हुआ भारत में लॉन्च, तोड़ू फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश
इसके अलावा, ग्राहक अपने पुराने डिवाइसेज को एक्सचेंज करके 27,050 रुपए तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं। ध्यान दें की यह वैल्यू मॉडल और वर्किंग कंडीशन पर निर्भर करती है। EMI ऑप्शंस 1430 रुपए से शुरू होते हैं। इसके अलावा यहां नो-कॉस्ट EMI भी उपलब्ध है।
Motorola Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.7 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिलती है जो 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 10-बिट कलर और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस है। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर चलता है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज का साथ दिया गया है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 14 OS पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस एक 50MP OIS मेन कैमरा के साथ 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 10MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो सेंसर और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस ऑफर करता है। इसके अलावा इसमें एक 4500mAh बैटरी मिलती है जो 125-वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50-वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 10-वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Fusion की जगह Edge 50 Fusion को खरीदने के 3 और न खरीदने का 1 कारण
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile