अगर आप एक मोटोरोला ग्राहक हैं और एक नया शानदार फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Motorola Edge 50 Pro इस समय आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा के साथ आता है। अभी फ्लिपकार्ट पर चल रही एंड-ऑफ-सीज़न सेल के दौरान आप इस फोन को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं।
मोटोरोला के इस हैंडसेट को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर एक भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। अभी इसे 24% डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है। आइए देखते हैं कि आप इस फोन को बेहद सस्ते दाम पर कैसे खरीद सकते हैं।
मोटोरोला एज 50 प्रो के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत असल में 36,999 रुपए है, लेकिन फिल्हाल यह फ्लिपकार्ट पर सीधे 9000 रुपए की छूट के साथ 27,999 रुपए में मिल रहा है। बैंक ऑफर्स के बारे में बात करें तो यहाँ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक उपलब्ध है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में भी आप 17,450 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा आप इस फोन को 4667 रुपए प्रतिमाह की नो-कॉस्ट EMI पर भी ले सकते हैं।
इसके अलावा, ई-कॉमर्स कंपनी कुछ अतिरिक्त ऑफर्स भी दे रही है। इस डील के तहत मोबाइल के साथ कोई दूसरा प्रोडक्ट खरीदने (कॉम्बो) पर 10% की अतिरिक्ति छूट मिलेगी। साथ ही नथिंग केबल पर 100 रुपए की सीधी छूट मिलेगी। इतना ही नहीं, CMF चार्जर पर पूरे 700 रुपए की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।
कंपनी ने इस फोन में एक 6.7-इंच 1.5K pOLED डिस्प्ले दी है जो 2712 x 1220 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और इसमें सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। यह मोटोरोला फोन 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में LED के साथ तीन कैमरे हैं। इस सेटअप में एक 50MP प्राइमरी लेंस, 13MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एक 10MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। सेल्फ़ी के लिए इस फोन में एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इस फोन में एक 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही यह फोन 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 4 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। इसके अलावा यह पानी और धूल से बचाव के लिए IP68-रेटेड भी है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13R को लेकर सबसे बड़ा लीक! जानें लॉन्च डेट, कीमत, कैमरा और भी बहुत कुछ!