सुर्खियों में है Motorola का आगामी फोन, OnePlus 11, Xiaomi 13, और iQOO 11 को देगा टक्कर

Updated on 21-Mar-2023
HIGHLIGHTS

Motorola Edge 40 Pro आएगा तगड़े स्पेक्स के साथ

OnePlus 11, Xiaomi 13, और iQOO 11 को टक्कर देगा Motorola Edge 40 Pro

एज 40 प्रो पिछले साल आए एज 30 प्रो की जगह लेगा

मोटोरोला इस महीने के आखिर में भारत सहित ग्लोबल बाजारों के लिए अपने Edge 40 Pro स्मार्टफोन का ऐलान कर सकता है। अब ट्विटर इवान ब्लास (@evleaks) द्वारा फोन के प्रेस रेंडर लीक किए गए हैं।

डिवाइस दिखने में चीन-स्पेसिफिक Moto X40 के समान है। वास्तव में, Edge 40 Pro संभवतः X40 मॉडल के रीब्रांडेड एडिशन के रूप में आ सकता है।

इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में

Edge 30 Pro की जगह लेगा Edge 40 Pro

एज 40 प्रो पिछले साल आए एज 30 प्रो की जगह लेगा, जो शायद कंपनी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।

हालाँकि, मोटोरोला के आगामी फोन को इसकी हाई-रिफ्रेश रेट स्क्रीन, नए क्वालकॉम चिप इन्टीग्रेशन और अन्य खास स्पेक्स के साथ लॉन्च किया जाने की उम्मीद है।

ग्लोबल मार्केट में Edge 40 Pro की तुलना OnePlus 11, Xiaomi 13, और iQOO 11 से होगी। 

इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च

Motorola Edge 40 Pro में मिलेंगे ये खास स्पेक्स

Motorola Edge 40 Pro के टॉप सेंटर में पंच-होल मिलेगा और डिवाइस कर्व एजेस व थिन टॉप के साथ आएगा और इसके बॉटम में बेज़ेल्स होंगे। डिवाइस में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर मिलेगा। IP68 रेटिंग डिवाइस को डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस बनाएगी। 

डिवाइस में 6.67 इंच की फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) 10-बिट पोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें सुपरफास्ट 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, एचडीआर10+ सर्टिफिकेशन और डीसी डिमिंग होगी। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया जाएगा।

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

फोन के बैक पर, Motorola Edge 40 Pro 50MP (f/1.9, OIS) प्राइमरी कैमरा, 50MP (f/2.2, AF) 117-डिग्री अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12MP (f/1.6) टेलीफोटो शूटर ऑफर करेगा। फोन के फ्रंट पर फोन में 60MP (f/2.2) का सेल्फी कैमरा मिलेगा। 

Motorola Edge 40 Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC द्वारा संचालित होगा, जिसे LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा।

डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा। डिवाइस 125W वायर्ड, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और फोन में 4,600mAh की बैटरी मिलेगी। 

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, डुअल-सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC और टाइप-C पोर्ट शामिल होंगे।

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

Motorola Edge 40 Pro की कीमत

Motorola Edge 40 Pro की कीमत की बात करें तो वो महीने के आखिर में लॉन्च के समय सामने आएगी। हालांकि, बताते चलें भारत में Edge 30 Pro को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :