FCC और TDRA सर्टिफिकेशन्स पर देखा गया Motorola Edge 40, ये जानकारी आई सामने

FCC और TDRA सर्टिफिकेशन्स पर देखा गया Motorola Edge 40, ये जानकारी आई सामने
HIGHLIGHTS

Motorola Edge 40 को USA की FCC और UAE की TDRA वेबसाइट्स पर देखा गया है

यह हैंडसेट जल्द ही भारत में और ग्लोबली लॉन्च होने की उम्मीद है

Motorola Edge 40 में OIS और f/1.5 के साथ 50MP कैमरा दिया जा सकता है

Motorola Edge 40 पर काफी समय से काम चल रहा है लेकिन इसके लॉन्च की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है, हालांकि कंपनी Edge 40 Pro को ग्लोबली पेश कर चुकी है। Motorola Edge 40 गीकबेंच के बाद अब USA की FCC और UAE की TDRA वेबसाइट्स पर देखा गया है। TDRA से पहली बार फोन के मार्केटिंग नेम और XT2303-2 मॉडल नंबर का खुलासा हुआ है। लिस्टिंग में फोन के बारे में अधिक जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है। 

वहीं दूसरी ओर, FCC सर्टिफिकेशन में Motorola Edge 40 के XT2303-1 और XT2303-2 (eSIM + USIM) मॉडल नंबर्स का खुलासा हुआ है। 

Motorola Edge 40 specifications

Motorola Edge 40

Motorola Edge 40 में 6.55-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 1200 निट्स पीक के साथ आएगी। फोन में 4,400mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, ड्यूअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS शामिल हो सकते हैं। 

Motorola Edge 40 सिक्योरिटी के लिए एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर से लैस हो सकता है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 SoC हो सकत है लेकिन पिछली रिपोर्ट्स से सुझाव मिला था कि यह डायमेंसिटी 8020 SoC के साथ आएगा। फोन में 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिए जाने की संभावना है। 

जहां तक कैमरों की बात है, Motorola Edge 40 में पीछे की तरफ दो कैमरे मिल सकते हैं जिनमें OIS, f/1.5 के साथ 50MP मेन कैमरा और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल होंगे। सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए 32MP का सेन्सर दिया जा सकता है। 

Via

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo