Motorola Edge 40 असल में 40 Pro के निचले वर्जन के तौर पर आएगा
कैमरा मॉड्यूल में 50MP OIS कैमरा मिलेगा
फोन को Viva Magenta, Nebula Green, Lunar Blue, और Eclipse Black रंगों पेश किया जाएगा
Motorola Edge 40 ब्रांड का अपकमिंग प्रीमियम मिड-रेंज फोन है लेकिन फोन के लॉन्च की तारीख अभी सामने नहीं आई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि फोन को मई में कई बाजारों में पेश किया जा सकता है। हैंडसेट Motorola Edge 40 Pro के निचले वर्जन के तौर पर आएगा। टिप्स्टर Evan Blass ने Motorola Edge 40 के प्रमोशनल फोटो और वीडियो साझा किए हैं।
Motorola Edge 40 को सेंटर पॉज़िशन पंच-होल कटआउट दिया जाएगा जिसमें सेल्फी कैमरा होगा। इसके अलावा, डिवाइस को कर्व एज और अल्ट्रा-नेरो बेज़ेल्स दिए जाएंगे। वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन को दाईं ओर रखा जाएगा। फोन के बैक पैनल पर लेदर फिनिश होगी। डिवाइस में स्क्वायर मॉड्यूल मिलेगा जिसमें ड्यूल कैमरा सेन्सर और एक LED फ़्लैश होगा। कैमरा मॉड्यूल में 50MP OIS कैमरा मिलेगा। बैक पैनल पर मोटो लोगो होगा।
v
प्रमोशनल इमेज से पता चलता है कि डिवाइस को IP68 रेटिंग दी जाएगी। फोन को Viva Magenta, Nebula Green, Lunar Blue, और Eclipse Black रंगों पेश किया जाएगा।
Motorola Edge 40 स्पेक्स
Motorola Edge 40 में 6.55 इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 144Hz होगी और इसे HDR10+ सपोर्ट दिया जाएगा और इसे 1200nits की पीक ब्राइटनेस दी जाएगी।
हैंडसेट को मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 SoC या डायमेंसिटी 1100 SoC के साथ आ सकता है। Moto के इस फोन में 12GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टॉरिज मिलेगा।
Motorola Edge 40 में 4,400mAh की बैटरी दी गई है जिसे 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।