Motorola ने 200MP कैमरा वाला फोन लॉन्च करके रच दिया इतिहास, DSLR का काम करेगा फोन का कैमरा
मोटोरोला ने स्मार्टफोन की दुनिया में क्रांति ला दी है।
कंपनी ने अपना एक नया फ्लैग्शिप स्मार्टफोन 200MP कैमरा के साथ बाजार में कलर एक नया ही इतिहास रच दिया है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Motorola ने अपने Motorola Edge 30 Ultra को लॉन्च कर दिया गया है।
मोटोरोला ने स्मार्टफोन की दुनिया में क्रांति ला दी है। कंपनी ने अपना एक नया फ्लैग्शिप स्मार्टफोन 200MP कैमरा के साथ बाजार में कलर एक नया ही इतिहास रच दिया है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Motorola ने अपने Motorola Edge 30 Ultra को लॉन्च कर दिया गया है। जैसे कि हमने आपको अभी बताया है इस फोन की सबसे खास बात है कि इसे 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर है। फोन में 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+पोलेड डिस्प्ले दी गई है। वहीं, इस फोन में नोटिफिकेशन के लिए ग्लो लाइट है।
यह भी पढ़ें: iPhone 14 के लॉन्च के बाद iPhone 13 Pro, iPhone 12 mini हुए बंद, ये है कारण
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा की कीमत क्या है?
इस फोन की कीमत भारतीय रुपये में करीब 72,150 रुपये है। ग्राहकों को इस फोन में 12जीबी रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वर्तमान में, यह फोन ब्राजील, अर्जेंटीना और विभिन्न यूरोपीय देशों में सेल किया जा रहा है। हालांकि कुछ ही दिनों में साउथ अमेरिका, मिडिल ईस्ट समेत एशिया के कई देशों में इसकी सेल शुरू हो जाएगी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फोन को 13 सितंबर को भारत के बाजार में भी लॉन्च किया जाने वाला है।
क्या है इस फोन की खासियत?
यह भी पढ़ें: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 नई वेब सीरीज
इस फोन में डुअल सिम की सुविधा है, इसके अलावा फोन में आपको एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। ग्राहकों को इस फोन में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की पोलेड डिस्प्ले मिलेगी। यह डिस्प्ले HDR 10+ सपोर्ट देता है। इस फोन की ब्राइटनेस को 1250 निट्स यूनिट तक बढ़ाना संभव होगा। प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का बेनिफिट दिया गया है, इसके अलावा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस किया गया है। इस फोन में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 12जीबी एलपीडीडीआर5 रैम है। ग्राहकों को स्नैपड्रैगन एलीट गेमिंग फीचर भी इस फोन में मिलेगा।
ग्राहक को इस फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मिलेगा। इस कैमरे में इमेज स्टेबलाइजेशन की सुविधा है। 50MP और 12 मेगापिक्सल के दो अन्य कैमरे भी हैं। इस फोन का रियर कैमरा 4K/30fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरे में 60 मेगापिक्सल का सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5जी के साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4जी एलटीई, वाईफाई 6ई, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस, एनएफसी आदि हैं। साथ ही इस फोन में 125W फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ 4,610 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें: A15 Bionic SoC चिपसेट के साथ लॉन्च हुए iPhone 14, iPhone 14 Plus: भारत में ये है कीमत
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile