Motorola Edge 30 Ultra पर फ्लिपकार्ट 35% डिस्काउंट दे रहा है
फ्लिपकार्ट पर भारी एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक 35,000 रुपए तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं
इस स्मार्टफोन में आपको 200MP का प्राइमरी बैक कैमरा मिल रहा है
फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए एक और जबरदस्त डील लेकर आ गया है। Motorola के 200MP कैमरा वाले स्मार्टफोन Edge 30 Ultra के 8GB + 128GB मॉडल पर यह ई-कॉमर्स कंपनी 35% डिस्काउंट दे रही है जो इस पर सीधे 25,000 रुपए का डिस्काउंट है। वैसे तो फ्लिपकार्ट पर इस फोन की असली कीमत 69,999 रुपए है लेकिन डिस्काउंट के बाद अभी यह केवल 44,999 रुपए में मिल रहा है।
25 हजार के फ्लैट डिस्काउंट के अलावा फ्लिपकार्ट पर भारी एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है जिसके तहत ग्राहक 35,000 रुपए तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए। अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा डिस्काउंट मिल जाता है तो Moto Edge 30 Ultra मात्र 9,999 रुपए में आपका होगा।
Moto Edge 30 Ultra बैंक ऑफर
अब बात करें बैंक ऑफर की तो यहाँ आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको 5% कैशबैक मिल जाएगा। इसके अलावा अगर आप EMI पर इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो 1,538 रुपए प्रतिमाह के शुरुआती EMI ऑप्शन को चुन सकते हैं। यहाँ से खरीदें
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 6.67-इंच फुल HD+ डिस्प्ले ऑफर करता है। इस डिवाइस का फोटोग्राफी अनुभव बेहद ही शानदार है क्योंकि इसमें आपको 200MP का प्राइमरी बैक कैमरा मिल रहा है जिसके साथ 50MP और 12MP के दो कैमरे शामिल हैं। इतना ही नहीं, 60MP लेंस के साथ हैंडसेट का फ्रन्ट कैमरा भी जबरदस्त है। Edge 30 Ultra को पॉवर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप और 4610mAh बैटरी दी गई है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।