स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोला (Motorola) ने भारतीय बाज़ार में इसी हफ्ते अपने नए और धाकड़ स्मार्टफोन Motorola Edge 30 को लॉन्च करने वाला है। आधिकारिक लॉन्च से पहले फोन की कीमत और लॉन्च ऑफर की जानकारी लीक हुई है। आज हम मोटोरोला के आगामी स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं जिसकी जानकारी टिप्स्टर अभिषेक यादव के ज़रिए सामने आई है।
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाला सैमसंग फोन जल्द होगा लॉन्च, देखें कितना धांसू होगा ये नया कैमरा
लीक के मुताबिक, आगामी फोन की कीमत 27,999 रूपये हो सकती है। इसके अलावा, लॉन्च ऑफर के तहत 2000 रूपये बैंक ऑफर के साथ बचा सकते हैं जिसके बाद ये हैंडसेट 25,999 रुपये में मिलेगा।
Moto Edge 30 में 6.5 इंच की FHD+ pOLED 10-बिट डिस्प्ले मिलेगी जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी और इसे 360Hz टच सैंपलिंग रेट दिया जाएगा। स्क्रीन में पंच-होल कटआउट दिया जाएगा जिसमें सेल्फी कैमरा मिलेगा। Motorola का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट द्वारा संचालित होगा। 6nm 5G प्रॉसेसर को 6GB या 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा।
Moto Edge 30 में ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलेगा जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक डेप्थ सेन्सर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कुछ कम हुई महंगाई की मार, 10000 रुपये तक सस्ते हुए OnePlus 9 Series के दो स्मार्टफोन
Moto Edge 30 में 4,020mAh की बैटरी मिलेगी जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6E, ब्लुटूथ 5.2, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, और NFC सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर, USB टाइप-C ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमोस सपोर्ट दिया जाएगा।