24 फरवरी को लॉन्च होगा Motorola Edge 30 Pro, 60MP सेल्फी कैमरा की मिली जानकारी

24 फरवरी को लॉन्च होगा Motorola Edge 30 Pro, 60MP सेल्फी कैमरा की मिली जानकारी
HIGHLIGHTS

Motorola Edge 30 Pro को 24 फरवरी को किया जाएगा लॉन्च

60MP सेल्फी कैमरा से लैस होगा Motorola Edge 30 Pro

स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा Edge 30 Pro

मोटोरोला (Motorola) अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ को भारत में 24 फरवरी को लॉन्च करने वाला है। यह आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge 30 Pro हो सकता है। लॉन्च से पहले डिवाइस की भारतीय कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। ये भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आगामी स्मार्टफोन दरअसल Moto Edge X30 का रीब्रांडेड वर्जन होगा जिसे पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। मोटोरोला एज 30 प्रो (Motorola Edge 30 Pro) स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio VS Vodafone Idea VS Airtel: 3 महीने की वैलिडिटी वाले धांसू Recharge Plan

MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित Motorola Edge 30 Pro को करीब Rs 55,999 में पेश किया जाएगा। अभी तक मोटोरोला (Motorola), ने Moto Edge X30 स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट को लेकर किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की है।

बताते चलें कि, Moto Edge X30 स्मार्टफोन की कीमत चीन में CNY 3,199 (लगभग Rs 38,000) है जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। इसी तरह फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 3,399 (लगभग Rs 40,400) में पेश किया गया है जबकि फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग Rs 42,800) में आता है।

motorola edge 30 pro

यह भी पढ़ें: itel A27 VS JioPhone Next स्पेक्स और कीमत के बीच अंतर, देखें कौन सा फोन बेस्ट

Motorola Edge 30 Pro के स्पेक्स

Motorola Edge 30 Pro के स्पेक्स Moto Edge X30 जैसे हो सकते हैं। फोन में 6.8 इंच की फुल HD+ POLED डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9, रिफ्रेश रेट 144Hz और इसे HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। फोन ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा जिसे LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें: केवल 5,999 रुपये की कीमत में ये स्मार्टफोन बाजार में मचा देगा हंगामा, स्टाइल से भरा है इसका लुक

कैमरा की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 50MP का वाइड-एंगल सेन्सर और 2MP डेप्थ सेन्सर दिया गया है। फोन में 60MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo