108MP कैमरा और 12GB रैम जैसे तगड़े फीचर वाले Motorola Edge 20, Edge 20 Pro लॉन्च, देखें कीमत

Updated on 30-Jul-2021
HIGHLIGHTS

लीक और अफवाहों की एक बड़ी लाइन के बाद, मोटोरोला ने अपने बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप- मोटोरोला एज 20 (Motorola Edge 20) सीरीज को लॉन्च कर दिया है

कंपनी ने Motorola Edge 20 Pro, Edge 20, Edge 20 Lite की घोषणा की है

तीनों डिवाइस 108-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आते हैं, लेकिन मोटोरोला का कहना है कि मोटो एज 20 प्रो (Motorola Moto Edge 20 Pro) कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफोटो लेंस है

लीक और अफवाहों की एक बड़ी लाइन के बाद, मोटोरोला ने अपने बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप- मोटोरोला एज 20 (Motorola Edge 20) सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Motorola Edge 20 Pro, Edge 20, Edge 20 Lite की घोषणा की है। तीनों डिवाइस 108-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आते हैं, लेकिन मोटोरोला का कहना है कि मोटो एज 20 प्रो (Motorola Moto Edge 20 Pro) कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफोटो लेंस है। मोटो एज 20 (Motorola Moto Edge 20) के लिए मोटोरोला का कहना है कि यह सबसे पतला 5जी (5G) फोन है जिसे बाजार में एंट्री मिली है। इसे भी पढ़ें: Motorola ने लॉन्च किया सस्ता Moto G50 5G स्मार्टफोन, कीमत है बेहद किफायती

नई मोटो एज 20 सीरीज़ (Moto Edge 20 Series) के बारे में बात करते हुए, मोटोरोला ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “हम लगभग हर श्रेणी में पिछली पीढ़ी के एज (Edge) से आगे निकल गए हैं, और अधिक शक्तिशाली प्रोसेसर, बड़े पिक्सल वाला मेन कैमरा, इसके साथ ही हमारा पहला पेरिस्कोप स्टाइल ज़ूम ला रहे हैं। हालाँकि इसके अलावा भी आपको फोन में काफी कुछ मिल रहा है। इतना ही नहीं इन अविश्वसनीय नई सुविधाओं को अधिक सुलभ मूल्य बिंदुओं पर भी ला रहे हैं, ताकि अधिक लोग अपनी रचनात्मकता को उजागर कर सकें।” जानकारी के लिए आपको बता देते है कि मोटोरोला ने पिछले साल एज प्लस (Moto Edge Plus) के साथ फ्लैगशिप स्पेस में वापसी की थी। इसे भी पढ़ें: Motorola G60s की हो सकती है लॉन्चिंग, प्राइस और स्पेक्स ऑनलाइन लीक, जानें डिटेल्स

Moto Edge 20 Pro, Edge 20, Edge 20 Lite: प्राइस और सेल डिटेल्स

मोटोरोला ने एज 20 प्रो (Moto Edge 20 Pro), एज 20 (Moto Edge 20), एज 20 लाइट (Moto Edge 20 Lite) को लॉन्च किया है लेकिन स्मार्टफोन अभी तक खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं हैं। स्मार्टफोन अगस्त में सेल के लिए आने वाला है। जहां तक कीमत की बात है, मोटोरोला एज 20 लाइट (Moto Edge 20 Lite की कीमत 349.99 डॉलर यानी (लगभग 30, 895 रुपये), मोटो एज 20 (Moto Edge 20) को 499.99 डॉलर और टॉप-एंड एज 20 प्रो (Moto Edge 20 Pro) की कीमत 699.99 डॉलर है। स्मार्टफोन यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया के चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होंगे। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही देखें कैसा होगा Motorola Defy (2021), 48MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी होगी खास

Moto Edge 20 Pro, Edge 20, Edge 20 Lite: स्पेसिफिकेशन और फीचर

मोटो एज 20 प्रो (Moto Edge 20 Pro) में 6.7 इंच का मैक्स विजन डिस्प्ले है, जो क्रिस्टल क्लियर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए OLED तकनीक के साथ आता है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ है। इसे भी पढ़ें: 108MP कैमरा सेटअप वाले तगड़े और पॉवरफुल स्मार्टफोन Motorola Edge+ की कीमत में 10000 रुपये की हुई कटौती, ये रह गई है नई कीमत; जानें

जहां तक कैमरे की बात है, एज 20 प्रो (Moto Edge 20 Pro) में मोटोरोला का पहला पेरिस्कोप स्टाइल टेलीफोटो लेंस है। यह मैक्रो और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 108-मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ आता है। बैटरी के बारे में मोटोरोला का कहना है कि यह एक बार चार्ज करने पर 5G पर 30 घंटे से अधिक समय तक चल सकता है। इसे भी पढ़ें: ड्यूल सेल्फी कैमरा और तगड़ी बैटरी वाला ये है Motorola का नया 5G फोन, Motorola Edge S, जानें प्राइस

Moto Edge 20 (मोटो एज 20) पूरे लाइन-अप में सबसे पतला फोन है और इसमें 6.7-इंच मैक्स विजन डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778 5G प्रोसेसर के साथ 8GB RAM 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज है। स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग तकनीक के सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी है। एज 20 (Moto Edge 20) में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी है।

मोटो एज 20 लाइट (Moto Edge 20 Lite) में 6.7 इंच का मैक्स विजन डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 8 जीबी रैम के साथ मिलकर मीडियाटेक चिपसेट द्वारा संचालित है। इसमें 5000mAh की बैटरी है। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :