मोटोरोला अपने हाई-एंड स्मार्टफ़ोन ड्रॉयड टर्बो 2 को 15 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है. इसमें स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट (MSM8994) और 3GB की रैम होने की उम्मीद है.
मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला अपने हाई-एंड स्मार्टफ़ोन ड्रॉयड टर्बो 2 को 15 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफ़ोन की शिपिंग 29 अक्टूबर से शुरू होगी. ख़बरों की माने तो, यह नया स्मार्टफ़ोन पिछले साल लॉन्च किए गए शानदार स्पेसिफिकेशन वाले ड्रॉयड टर्बो डिवाइस का अपग्रेडेड वर्ज़न बताया जा रहा है. इस फोन को भारत में मोटो टर्बो के नाम से लॉन्च किया गया था.
कुछ ताज़ा लीक्स के अनुसार, ड्रॉयड टर्बो स्मार्टफोन में अपने समय का का सबसे बेहतरीन हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन था. फैनड्रॉयड के मुताबिक, मोटोरोला ड्रॉयड टर्बो 2 में 5.43-इंच की QHD डिस्प्ले है जबकि ऑरिजनल डिवाइस में 5.2 इंच की डिस्प्ले थी.
मोटोरोला ड्रॉयड टर्बो 2 स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट (MSM8994) और 3GB की रैम होने की उम्मीद है. यह स्मार्टफ़ोन 32GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज वाले दो अलग वेरिएंट में पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है.
इसके अलावा, इस स्मार्टफ़ोन में 3760mAh की बैटरी भी होने की उम्मीद है. मोटोरोला ड्रॉयड टर्बो 2 में भी अनब्रेकेबल डिस्प्ले होगा और यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. मोटोरोला ड्रॉयड टर्बो 2 स्मार्टफोन कंपनी के मोटो मेकर प्रोग्राम के साथ आएगा. इसकी मदद से यूज़र अपने हैंडसेट की बॉडी और बैक कवर को अपनी चाहत के कलर में कस्टमाइज कर पाएंगे.