मोटोरोला अपने स्मार्टफ़ोन ड्रॉइड टर्बो 2 को अमेरिका में एक्स्क्लुसिवेली वेरिज़ोन वायरलेस के माध्यम से अक्टूबर माह में लॉन्च कर सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला इस साल में अभी तक अपने कई स्मार्टफ़ोन के बारे में घोषणा कर चुका है, जिनमें मोटो Xस्टाइल, मोटो X प्ले और मोटो G (थर्ड जनरेशन) मॉडल्स शामिल हैं. लेकिन मोटोरोला की इतने पर ही रोकने की योजना नहीं है. दरअसल जल्द ही कंपनी अपना एक और स्मार्ट फ़ोन लॉन्च कर सकती है.
ख़बरों की माने तो मोटोरोला ड्रॉइड टर्बो 2 को अमेरिका में एक्स्क्लुसिवेली वेरिज़ोन वायरलेस के माध्यम से बेच सकती है.@upleaks के अनुसार मोटोरोला अपने इस स्मार्टफ़ोन को अक्टूबर में रिलीज़ कर सकती है. पिछले साल अक्टूबर में ही कंपनी ने ऑरिजनल ड्रॉइड टर्बो को भी लॉन्च किया था. फिलहाल इस फ़ोन को अमेरिका में और दिसम्बर में यूरोप और चीन में लॉन्च किया जा सकता है. इस फ़ोन की कीमत 620 डॉलर रखी जा सकती है.
मिली जानकारी के अनुसार, मोटोरोला ड्रॉइड टर्बो 2 में 5.4-इंच की क्वैड HD डिस्प्ले हो सकती है. इसके साथ ही यह फ़ोन ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर, 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 3GB रैम, 3760mAh बैटरी और 32GB या 64GB इंटरनल मेमोरी से लैस हो सकता है.