यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टा-कोर चिपसेट और 3GB रैम से लैस है. इसके अलावा इसमें 32GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. दोनों ही वेरिएंट में 2TB तक के माइक्रो-SD कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद हैं.
मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफ़ोन ड्रॉयड टर्बो 2 लॉन्च किया है. फ़िलहाल यह अमेरिका की स्थानीय मार्केट में एक्सक्लूसिव तौर पर वेरीज़ोन वायरलेस नेटवर्क पर उपलब्ध होगा. बिना कॉन्ट्रेक्ट के मोटोरोला ड्रॉयड टर्बो 2 का 32 जीबी और 64 जीबी वेरिएंट क्रमशः 624 डॉलर (करीब Rs. 40,600 रुपये) और 720 डॉलर (करीब Rs. 47,000 रुपये) में मिलेगा.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.4-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. यह 'शैटरशिल्ड' डिस्प्ले है जो एल्यूमीनियम रिजिड कोर, एमोलेड स्क्रीन और दो लेयर वाले टचस्क्रीन पैनल से बना है. अगर हैंडसेट कंक्रीट के स्लैब पर भी गिर जाता है तो इसका स्क्रीन नहीं टूटेगा.
इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टा-कोर चिपसेट और 3GB रैम से लैस है. इसके अलावा इसमें 32GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. दोनों ही वेरिएंट में 2TB तक के माइक्रो-SD कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद हैं. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें एफ/2.0 एपरचर वाला 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. रियर कैमरा फेज़ डिटेक्ट ऑटो फोकस फ़ीचर के साथ आता है और इसके अलावा डुअल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसके साथ भी फ्लैश मौजूद है.
इसके अलावा इसमें 3760mAh की बैटरी भी मौजदू है. इसके बारे में कहा गया है कि मिले-जुले इस्तेमाल पर यह 2 दिन तक चल जाएगी. इसके अलावा बैटरी क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है. यह हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इस सिंगल सिम डिवाइस में 4G LTE, 3G, SDMA, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं.