ऑफ़लाइन बिक्री के लिए मोटोरोला ने रिलायंस रिटेल और एयरटेल ब्रांडेड स्टोर्स से साझेदारी की है. इसके साथ ही कंपनी ने ऑनलाइन बिक्री के लिए स्नैपडील और अमेजन के साथ भी साझेदारी की है.
मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला के स्मार्टफ़ोन जल्द ही ऑफलाइन भी उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही कंपनी के स्मार्टफोंस ऑनलाइन स्टोर्स स्नैपडील और अमेजन पर भी मिलेंगे. फ़िलहाल मोटोरोला के स्मार्टफोंस केवल ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध हैं.
ऑफ़लाइन बिक्री के लिए मोटोरोला ने रिलायंस रिटेल और एयरटेल ब्रांडेड स्टोर्स से साझेदारी की है. इसके साथ ही कंपनी ने ऑनलाइन बिक्री के लिए स्नैपडील और अमेजन के साथ भी साझेदारी की है.
इस बारे में, मोटोरोला इंडियन ऑपरेशन के जनरल मैनेजर अमित बोनी ने कहा है कि, नए प्लेटफॉर्म पर मोटोरोला डिवाइस की बिक्री 25 सितंबर से शुरू होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मोटोरोला अब मेट्रो सिटी में ऑफ़लाइन बिजनेस की शुरूआत करेगा.
आपको बता दें कि, मोटोरोला डिवाइस 18 महीने से एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं. एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन बाजार में इन स्मार्टफोन को उपलब्ध कराने के पीछे कंपनी की योजना अपनी स्मार्टफोन बाजार में अपनी एक जगह बनाने की थी.
गौरतलब है कि, हाल ही में चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भी भारतीय बाजार में ऑफ़लाइन स्टोर्स पर स्मार्टफोन की बिक्री शुरू की है. मोटोरोला ने यूएस के बड़े डिस्ट्रीब्यूटर ब्राइटस्टार से साझेदारी की है. जो कि भारत में एप्पल डिवाइस की सेल करता है.