Moto Z, Moto Z Droid, Moto G5S समेत कई फोंस में होगा एंड्रॉयड 8.0 Oreo अपडेट
अगर आप मोटोरोला के यूजर्स हैं और एंड्रॉयड 8.0 Oreo अपडेट का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में एक लिस्ट की घोषणा की है,जिसमें उन स्मार्टफोंस के नाम हैं जिनके लिए एंड्रॉयड Oreo अपडेट जारी किया जाएगा. हालांकि ऐसा कब होगा इसके लिए किसी निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन इस साल के अंत तक अपडेट होने की उम्मीद है.
एंड्रॉयड Oreo अपडेट होने वाले डिवाइसों के इस लिस्ट में the Moto Z, Moto Z Droid, Moto Z Force Droid, Moto Z Play, Moto Z Play Droid, Moto Z2 Play, Moto Z2 Force Edition, Moto X4, Moto G5, Moto G5 Plus, Moto G5S and Moto G5S Plus स्मार्टफोन शामिल हैं. इस लिस्ट में पिछले 2 साल में लॉन्च हुए लगभग सभी मोटोरोला फोंस शामिल हैं.
फिलहाल एंड्रॉयड Oreo अपडेट Nexus और Pixel स्मार्टफोंस के लिए उपलब्ध है. ऐसा माना जा रहा है कि पूरी दुनिया में एंड्रॉयड Oreo अपडेट 0.1 फीसदी से भी कम एंड्रायड फोंस में मौजूद है.
एंड्रॉयड 8.0 Oreo अपडेट होने के बाद इन स्मार्टफोंस के परफॉर्मेंस में बढ़ोतरी होगी. बैटरी लाइफ ज्यादा होगी. साथ ही स्पिलट सक्रीन कैपेबिल्टी, स्मार्ट टेक्सट सेलेक्शन, इंप्रूवड नोटिफिकेशन, ऑटो फिल फ्रेमवर्क और गूगल प्ले प्रोटेक्ट जैसे नए फीचर शामिल होंगे.