Motorola ने अपनी Z सीरीज में एक नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए अपने Moto Z3 Play स्मार्टफोन को Moto Mods की सपोर्ट के साथ लॉन्च कर दिया है। हालाँकि इस स्मार्टफोन में जो सबसे बड़ा बदलाव नजर आ रहा है, वह इसके डिजाईन और इसके हार्डवेयर में देखा जा सकता है। स्मार्टफोन की कीमत 499 डॉलर यानी लगभग Rs 33,000 के आसपास है।
इस डिवाइस को एक नौच डिजाईन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, यह एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा इसे गोरिला ग्लास 3 से भी सुरक्षित किया गया है, और इसमें आपको एक एल्युमीनियम से निर्मित चैसिस भी इसमें मिल रहा है। फोन को गोरिला ग्लास से इसके फ्रंट और बैक दोनों पर ही सुरक्षा दी गई है।
हालाँकि फोन में आपको वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिल रहा है, लेकिन इसमें आपको मोटो मोड्स की सपोर्ट जरुर मिल रही है। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर को साइड में रखा गया है, जिसका सबसे बड़ा कारण इसका मोटो मोड्स को सपोर्ट करना लगता है, असल में फ्रंट में होम बटन पर मोटोरोला ने फिंगरप्रिंट सेंसर को इस लिए स्थान नहीं दिया होगा, क्योंकि इसकी डिस्प्ले जो है, उसे फुल-व्यू रखा गया है, इसके अलावा बैक पर मोड्स के कारण नहीं रखा गया होगा, तो कहा जा सकता है कि इसके लिए ही इसे साइड में रखा गया है।
Moto Z3 Play स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक 6.01-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 1080×2160 पिक्सल की सपोर्ट से लैस है। साथ ही फोन में आपको एक स्नेपड्रैगन 636 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है। फोन में 4GB की रैम भी दी गई है, और इसे आप दो अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट यानी 32GB और 64GB में ले सकते हैं।
फोनन में फोटोग्राफी के लिए आपको रियर पर एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है। यह एक 12-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और एक 5-मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरा का कॉम्बो है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक ड्यूल-टोन LED फ़्लैश भी मौजूद है। फोन में सेल्फी आदि के लिए एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
फोन एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है इसके अलावा इसे शक्ति प्रदान करने के लिए इसमें एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है। इसमें आपको एक USB Type C पोर्ट भी मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है। इस डिवाइस की भारतीय कीमत और उपलब्धता से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है। हालाँकि ऐसा माना जा रहा है कि यह डिवाइस जल्द ही भारत में मोटो मोड्स के साथ दस्तक देगा।