Moto Z2 Play की तस्वीर ऑनलाइन हुई लीक

Updated on 25-May-2017
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन की डिजाइन काफी हद तक Moto Z Play जैसी ही है.

Lenovo के आधिपत्य वाली कंपनी Motorola अपने स्मार्टफोन Moto Z Play का सक्सेसर लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही Moto Z2 Play स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. 

हाल ही में इस स्मार्टफोन की पहली तस्वीर लीक हुई है. इस स्मार्टफोन की डिजाइन काफी हद तक Moto Z Play जैसी ही है. Moto Z Play और Moto Z2 Play स्मार्टफोन की डिजाइन में एक बड़ा बदलाव इसके होम बटन में किया गया है. 

अब यह बटन रेक्टैंग्युलर शेप में है जैसा Samsung के मिड रेंज्ड स्मार्टफोन में देखा जाता है. यह फोन पहले के स्मार्टफोन्स जैसे जेस्चर सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा. इसके अलावा इस डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है. 

Moto Z Play में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इसमें 2.0GHz ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3GB की रैम भी मौजूद है. इसमें 16 मेगापिक्सल का लेज़र ऑटोफोकस कैमरा मौजूद है. 

साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और इसमें ब्लूटूथ भी मौजूद है. 

इमेज सोर्स

Connect On :