Moto Z2 Play अब हुआ फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध

Updated on 15-Jun-2017
HIGHLIGHTS

Moto Z2 Play पर EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है.

Moto Z2 Play को भारत में पिछले हफ्ते ही Rs. 27,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है. अब यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड रंग में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. यह स्मार्टफ़ोन ऑफलाइन स्टोर्स पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा.

फ्लिपकार्ट पर Moto Z2 Play (LUNAR GRAY, 64 GB) (4 GB RAM), 27,999 रूपये में खरीदें

Moto Z2 Play में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 है. इसके साथ ही यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 3GB और 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज का आप्शन उपलब्ध है.

अगर Moto Z2 Play के कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ मौजूद है. यह डुअल-पिक्सल ऑटोफोकस से लैस है. फ्रंट कैमरे पर नज़र डालें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

इस डिवाइस में बैटरी 3000mAh है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई और यूएसबी टाइप c पोर्ट मौजूद है. इस डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर मौजूद है. 

फ्लिपकार्ट पर Moto Z2 Play (LUNAR GRAY, 64 GB) (4 GB RAM), 27,999 रूपये में खरीदें

Connect On :