इस स्मार्टफोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है.
Lenovo के आधिपत्य वाली कंपनी Motorola के बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक हुई हैं. इन लीक तस्वीरों इस डिवाइस का फ्रंट पैनल साफ देखा जा सकता है. इस फोन का डिजाइन काफी हद तक Moto Z की तरह ही है.
डिजाइन पहले जैसी ही होने के बावजूद इस स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल में कुछ परिवर्तन देखे जा सकते हैं. इस स्मार्टफोन होम बटन का आकार बदल दिया गया है. इसके अलावा कंपनी की ब्रांडिंग अब बॉटम की जगह टॉप पर इयरपीस के ठीक नीचे शिफ्ट कर दी गई है.
इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC मौजूद है जिसके साथ 4GB रैम उपलब्ध है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट उपलब्ध है. इसके अलावा यह डिवाइस बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सपोर्ट करता है.
इस स्मार्टफोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन के अलावा Moto Z Force भी इस महीने लॉन्च किया जा सकता है. आपको बता दें कंपनी ने moto G5 और moto G5 plus लॉन्च किया था.