Moto Z2 Force को दिनों पहले ही भारतीय बाज़ार में पेश किया गया था. यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ था. अब यह फ़ोन फ्लिपकार्ट पर आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया है. अब फ्लिपकार्ट पर मौजूद इस फ़ोन के प्रोडक्ट पेज पर यह सेल के लिए उपलब्ध नहीं है. इस फ़ोन को भारत में Rs. 34,998 की कीमत में पेश किया गया है और यह फ़ोन 20 फ़रवरी को एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहे हैं कुछ ऑफर्स
फ़ोन को बनाने के लिए 7000 सीरीज के एल्युमीनियम से बनाया गया है. साथ ही इस फ़ोन की डिस्प्ले को बनाने के लिए 'शटरशील्ड' टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल किया गया है. इस फ़ोन के रियर हिस्से में 16 पिंस मौजूद हैं, जिसके जरिये मोटो मॉड को इससे कनेक्ट किया जा सकता है.
Moto Z2 Force के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.35GHz है. इसमें 5.5-इंच की QHD POLED शटरशील्ड स्क्रीन मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. यह फ़ोन 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
फ़ोन में 12MP IMX 386 f/2.0 अपर्चर डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. एक कलर और दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है. इसका मुख्य कैमरा PDAF, LDAF से लैस है. यह 4K वीडियो 30fps पर ले सकता है. फ़ोन में सामने की तरह के 5MP 85-डिग्री वाइड-एंगल लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ मौजूद है.
यह फ़ोन एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करता है और इसमें 2730mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसमें एक फ्रंट फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11ac, NFC, LTE, GPS/A-GPS, ब्लूटूथ 4.2, और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है.