Moto Z2 Force शटरप्रूफ डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आज होगा लॉन्च

Moto Z2 Force शटरप्रूफ डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आज होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

Moto Z2 Force में 5.5-इंच की QHD POLED डिस्प्ले मौजूद है. यह फ़ोन मोटो मोड्स को भी सपोर्ट करता है.

Moto Z2 Force को आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जायेगा. इस फ़ोन को एक साल पहले अमेरिका और यूरोप में पेश किया गया था. इस डिस्प्ले की खासियत है इसकी शटरप्रूफ डिस्प्ले और यह फ़ोन कई तरह के मोटो मोड्स को भी सपोर्ट करता है.

अमेज़न पर हेडफोंस और ब्लूटूथ स्पीकर्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

Moto Z2 Force को बनाने के लिए 7000 सीरीज एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 5.5-इंच की QHD POLED डिस्प्ले मौजूद है. यह 'शटरशील्ड' टेक्नोलॉजी के साथ आता है. कंपनी दावा करती है कि 2 फीट तक की ऊँचाई से गिरने पर भी इस फ़ोन की डिस्प्ले क्रैक नहीं होती है और नहीं ही टूटती है. 

Moto Z2 Force में मौजूद स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें 6GB की रैम भी दी गई है. यह फ़ोन 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 12MP f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ आता है जो PDAF, LDAF और एक CCT-डुअल-LED फ़्लैश से लैस है. दोनों लेंस सोनी IMX386 सेंसर हैं. एक RGB सेंसर है और दूसरा लाइट को कैप्चर करता है. इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह 2730mAh बैटरी से भी लैस है. 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo