Moto Z2 force की तस्वीर लीक

Moto Z2 force की तस्वीर लीक
HIGHLIGHTS

Moto Z2 force में शटरशील्ड टेक्नोलॉजी मौजूद है जिससे यह फोन आसानी से नहीं टूटता.

Lenovo के आधिपत्य वाली कंपनी Motorola के स्मार्टफोन Moto Z2 force का प्रेस रेंडर लीक हुआ है. इस लीक में इस डिवाइस का बैक और फ्रंट दोनों विजिबल हैं. यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Moto Z force का अपग्रेडेड वर्जन है. 

इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 SoC मौजूद है. माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा से लैस होगा. इससे पहले Moto Z2 स्मार्टफोन का भी रेंडर लीक हुआ था. डिजाइन पहले जैसी ही होने के बावजूद इस स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल में कुछ परिवर्तन देखे जा सकते हैं. 

इस स्मार्टफोन होम बटन का आकार बदल दिया गया है. इसके अलावा कंपनी की ब्रांडिंग अब बॉटम की जगह टॉप पर इयरपीस के ठीक नीचे शिफ्ट कर दी गई है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC मौजूद है जिसके साथ 4GB रैम उपलब्ध है. 

इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट उपलब्ध है. इसके अलावा यह डिवाइस बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सपोर्ट करता है. आपको बता दें कि Moto Z2 force में शटरशील्ड टेक्नोलॉजी मौजूद है जिससे यह फोन आसानी से नहीं टूटता. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo