मोटो Z स्मार्टफ़ोन 4 अक्टूबर को होगा भारत में लॉन्च

Updated on 26-Sep-2016
HIGHLIGHTS

कंपनी ने इस इवेंट के लिए प्रेस इनवाइट भेज दिए हैं.

लेनोवो ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारत में 4 अक्टूबर को मोटो Z स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस इवेंट के लिए प्रेस को इनवाइट भी भेज दिए हैं. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि भारत में इस डिवाइस की कीमत कितनी होगी. बता दें कि, अभी हाल ही में लेनोवो इंडिया के एग्जीक्यूटिवडायरेक्टर ऑफ़ मोबाइल बिज़नस ग्रुप, सुधीन माथुर ने कहा था कि मोटो Z अगले महीने भारत में पेश होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

वैसे बता दें कि, मोटो Z स्मार्टफ़ोन को जून महीने में पेश किया गया था, इसके फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 5.5-इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही यह कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. यह दो वेरियंट में मिलेगा. एक में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी, वहीँ दूसरे में 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. इस स्मार्टफ़ोन की खासियत है कि यह एक मोडुलर स्मार्टफ़ोन है. यह फ़ोन कई तरह के मोडुलर के साथ उपलब्ध है. इन कॉम्पोनेन्ट को मोटो मोड्स कहा जाता है और यह फ़ोन में कई नई फीचर्स शामिल कर देते हैं. यह फ़ोन हेडफ़ोन जैक के साथ नहीं आता है और ऑडियो के लिए यह USB टाइप-C का इस्तेमाल करता है.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

Connect On :