मोटो Z प्ले IFA 2016 में पेश हो सकता है और उम्मीद है कि यह एक सस्ती डिवाइस होगी.
IFA 2016 बस कुछ दिनों में शुरू ही होने वाला है, और मोटोरोला इस इवेंट में अपना एक नया फ़ोन पेश कर सकता है. उम्मीद है कि कंपनी अपनी मोटो Z सीरीज में एक नया फ़ोन पेश करे. लगता है कि यह एक सस्ती डिवाइस होगी और यह मोटो Z प्ले हो सकता है. इस फ़ोन को GFXBench पर लिस्ट किया गया है. मोटो Z प्ले ओक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 506 ग्राफ़िक्स से लैस होगा. स्टैण्डर्ड मोटो Z और मोटो Z फ़ोर्स स्नेपड्रैगन 820 से लैस है.
इस लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि यह फ़ोन 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले से लैस होगा. इसमें 3GB की रैम भी मौजूद हो सकती है. साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा सकती है. यह 16 मेगापिक्सल के रार कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस होगा. यह एंड्राइड मार्शमैलो v6.0.1 पर चलेगा.
अभी कुछ दिनों पहले, मोटो Z प्ले की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. इन तस्वीरों को देखने से लगता है कि, इसका डिज़ाइन तो मोटो Z स्मार्टफ़ोन जैसा ही होगा. इसमें एक ग्लास रियर भी मौजूद होगी.