मोटो Z प्ले GFXBench पर आया नज़र, स्नेपड्रैगन 625, 3GB रैम से लैस

Updated on 29-Aug-2016
HIGHLIGHTS

मोटो Z प्ले IFA 2016 में पेश हो सकता है और उम्मीद है कि यह एक सस्ती डिवाइस होगी.

IFA 2016 बस कुछ दिनों में शुरू ही होने वाला है, और मोटोरोला इस इवेंट में अपना एक नया फ़ोन पेश कर सकता है. उम्मीद है कि कंपनी अपनी मोटो Z सीरीज में एक नया फ़ोन पेश करे. लगता है कि यह एक सस्ती डिवाइस होगी और यह मोटो Z प्ले हो सकता है. इस फ़ोन को GFXBench पर लिस्ट किया गया है. मोटो Z प्ले ओक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 506 ग्राफ़िक्स से लैस होगा. स्टैण्डर्ड मोटो Z और मोटो Z फ़ोर्स स्नेपड्रैगन 820 से लैस है.

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

इस लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि यह फ़ोन 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले से लैस होगा. इसमें 3GB की रैम भी मौजूद हो सकती है. साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा सकती है. यह 16 मेगापिक्सल के रार कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस होगा. यह एंड्राइड मार्शमैलो v6.0.1 पर चलेगा. 

अभी कुछ दिनों पहले, मोटो Z प्ले की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. इन तस्वीरों को देखने से लगता है कि, इसका डिज़ाइन तो मोटो Z स्मार्टफ़ोन जैसा ही होगा. इसमें एक ग्लास रियर भी मौजूद होगी.

इसे भी देखें: LG X कैम स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, ड्यूल-रियर कैमरे से लैस

इसे भी देखें: व्हाट्सऐप अब फेसबुक के साथ आपकी जानकारी को साझा करेगा, इसमें आपका नंबर भी शामिल है

इमेज सोर्स: loosage_ho

Connect On :