मोटो Z प्ले स्मार्टफ़ोन जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च
इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी. यह इस स्मार्टफ़ोन को वर्टेक्स कोडनाम से लिस्ट किया गया है.
लेनोवो टेक वर्ल्ड 2016 इवेंट में कंपनी ने मोटो Z और मोटो Z फ़ोर्स स्मार्टफ़ोन को पेश किया था. अब उम्मीद है कि मोटो Z प्ले स्मार्टफ़ोन जल्द ही भारत में पेश हो सकता है. अब इस फ़ोन को भारत की इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट वेबसाइट Zauba पर देखा गया है. इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के कई स्पेक्स के बारे में भी बताया गया है. इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी. यह इस स्मार्टफ़ोन को वर्टेक्स कोडनाम से लिस्ट किया गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इससे पहले अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन को एक बेंचमार्क वेबसाइट पर भी देखा गया था. पहले सामने आये लीक्स के अनुसार, इस फ़ोन में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3GB की रैम मौजूद होगी. यह 1080p AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद होगा और इसमें 3500mAh की बैटरी भी मौजूद हो सकती है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा.
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
इसे भी देखें: शाओमी इस साल एक महंगा फ़ोन लॉन्च कर सकती है, कीमत होगी 600 डॉलर