अभी हाल ही में मोटो Z प्ले स्मार्टफ़ोन को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिला था. अब इस फ़ोन को चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर देखा गया है. यह फ़ोन TENAA पर पास भी हो गया है. यहाँ इसे मॉडल नंबर XT1635-03 के साथ लिस्ट किया गया है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर, साइज़एबल कैमरा हम्प और मैग्नेटिक कनेक्टोर्स पीछे की तरफ मौजूद हैं.
इसकी डिस्प्ले एक फुल HD रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले है. मोटो Z प्ले में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद हो सकता है. इसका साइज़ 156.4 x 76.4 x 6.99mm और वजन 165 ग्राम है. इसमें 3300/3510mAh की बैटरी मौजूद हो सकती है.