यह सभी जानते हैं कि मोटोरोला हर साल अपनी पिछले पीढ़ी को पीछे छोड़कर एक नई सीरीज को लॉन्च करता है जैसे मोटो की X सीरीज और इसके स्मार्टफोंस मोटो X स्टाइल और मोटो X प्ले. इसके अलावा अब मोटोरोला अपनी नई सीरीज को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है. बता दें कि मोटोरोला अपने नए स्मार्टफ़ोन यानी Z सीरीज के पहले स्मार्टफोंस यानी मोटो Z स्टाइल और मोटो Z प्ले को लॉन्च करेगा. इसके अलावा कंपनी ने Droid हैंडसेट बनाने के लिए भी वेरिज़ोन से साझेदारी की हुई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
अब देखना यह होगा कि 2015 में आये Droid टर्बो 2 की तरह क्या 2016 में आने वाला Droid हैंडसेट भी उतना ही कामयाब रहता है. इस स्मार्टफ़ोन को मोटो Z Droid एडिशन नाम दिया गया है. इसके साथ ही बता दें कि इसके स्पेक्स मोटो Z स्टाइल की तरह हो सकते हैं.
Evan Blass ने इस स्मार्टफोन को लेकर एक इमेज जारी की है यह इमेज @evleaks के ट्विटर हैंडल के माध्यम से सामने आई है यह तस्वीर साफ़ दिखा रही है कि ये स्मार्टफ़ोन तीन रंगों में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा बता दें कि इन स्मार्टफोंस को MotoMods के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके लिए भी Evan Blass ने ट्वीट करके जानकारी दी है.
https://twitter.com/evleaks/status/735649998604378112
अगर Droid एडिशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में हाई-एंड स्पेक्स हो सकते हैं. जैसे हमने मोटो X स्टाइल में देखे थे. स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम और 5.5-इंच की QHD AMOLED डिस्प्ले हो सकती है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 32GB की स्टोरेज बी ही मिलेगी जिसे आप बढ़ा भी सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में 13MP का कैमरा OIS के साथ हो सकता है. और इसमें आपको 2600mAh क्षमता की बैटरी भी मिलेगी.
इसे भी देखें: LG स्टाइलस 2 प्लस पेश, 5.7-इंच डिस्प्ले से लैस
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C7 पेश, स्नेपड्रैगन 625, 5.7-इंच की डिस्प्ले और 4GB रैम से लैस