Moto Z 2018 किंग्समैन स्पेशल एडिशन चीन में हुआ लॉन्च, iPhone X से ज्यादा है इसकी कीमत

Updated on 27-Oct-2017
HIGHLIGHTS

Moto Z 2018 किंग्समैन स्पेशल एडिशन टर्बोपावर बैटरी मोड, वायरलेस चार्जिंग मोड और लेदर फ्लिप केस के साथ आता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 युआन (करीब 1,00,000 रुपये) है.

मोटोरोला ने चीन में मोटो Z2 2018 के रूप में मोटो Z2 फोर्स के लॉन्च की घोषणा की है. लीनोवो द्वारा अधिकृत मोटोरोला मोटो जेड 2018 किंग्समैन स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन के फीचर्स रेग्यूलर मोटो Z2 फोर्स जैसे ही है और डिजाइन में थोड़ा बहुत अंतर है.  

जहां तक मोटो Z 2018  किंग्समैन स्पेशल एडिशन का संबंध है, इसकी कीमत 9,999 युआन (करीब 1,00,000 रुपये) है, जो एप्पल के iPhone X की तुलना में ज्यादा महंगा है, iPhone X की कीमत 999 डॉलर (लगभग 87,000 रुपये) से शुरू होती है. और इस कीमत पर  मोटोरोला एक जेड 2 फोर्स की पेशकश कर रहा है लेकिन एक अलग रिटेल पैकेजिंग के साथ, जिसके चलते इनका मानना है कि इसकी कीमत जस्टिफाई है. GizChina के मुताबिक यह एक ब्रीफकेस के आकार के बॉक्स में आएगा.

Moto Z 2018 Kingsman Special Edition packaging (Source: GizChina)

पैकेजिंग की बात करें तो ये स्मार्टफोन, एक टर्बोपावर बैटरी मोड, एक वायरलेस चार्जिंग मोड, लेदर फ्लिप केस, वीआईपी कार्ड, एक यूएसबी टाइप-सी 3.5 एमएम ऑडियो डोंगल, यूएसबी टाइप-सी हाई-फाई हेडफ़ोन, एक 45वां एनिवर्सरी नोटपैड और एक वारंटी कार्ड के साथ आ रहा है.

ये स्मार्टफोन सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा, डिवाइस के बैक साइड में मोटो का ‘लोगो’ गोल्ड कलर में होगा. ऐसा लगता है इस हैंडसेट की घोषणा हुवावे के पोर्श डिजाइन मेट 10, जिसकी कीमत €1395 (लगभग 1,06,800 रुपये) के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए की गई है.

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटो Z 2018 में 5.5 इंच के क्वाड एचडी पी- OLED डिस्प्ले से लैस है, जिसमें शैटरप्रूफ ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है. इस डिवाइस में 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट है. इसमें f/2.0 अपर्चर और 5MP सेल्फी शूटर के साथ 125MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है.

Connect On :