इस साल आने वाले मोटोरोला फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन पर अभी काम ही चल रहा है, लेकिन किसी व्यक्ति ने सोचा कि इसपर Geekbench ही चला कर देखते हैं, तो आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन इस डाटाबेस में मोटोरोला XT1650 के नाम से देखा गया है. बता दें कि ये आने वाला स्मार्टफ़ोन मोटो X स्टाइल/मोटो X प्योर एडिशन (2015) की पीढ़ी का ही नया स्मार्टफ़ोन होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
इस लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन में 4GB की रैम के साथ साथ क्वाल-कॉम का स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर भी शामिल है. साथ ही इसमें बाकी के स्पेक्स भी काफी शानदार हैं. इस स्मार्टफ़ोन में आपको हाई-एंड फीचर्स मिलने वाले हैं. इसके साथ ही बता दें कि यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करेगा.
इसके साथ ही बता दें कि स्नेपड्रैगन 820 से लैस बाकी स्मार्टफोंस और इस स्मार्टफ़ोन को मिले स्कोर से कहा जा सकता है कि यह बहुत चौंकाने वाले नहीं हैं. इस स्मार्टफ़ोन को 9 जून को आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा.
इसे भी देखें: महज़ 2 घंटे में ही बिक गए 1 मिलियन Le 2, Le 2 Pro and Le Max 2 स्मार्टफोंस
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया Z3 टैबलेट कॉम्पैक्ट को मिला मार्शमैलो का अपडेट