मोटोरोला ने अपना नया फोन मोटो X4 लॉन्च कर दिया है. लंबे समय से इसके लॉन्च को लेकर कई लीक और अफवाह आ रही थी. बर्लिन में IFA 2017 में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया. सबसे पहले ये फोन 399 यूरो(करीब 30,300 रुपये) की कीमत पर यूरोप में उपलब्ध होगा. बाकी क्षेत्रों में Moto X4 जल्द ही लॉन्च होगा.
Moto X4 ब्लैक और स्टर्लिंग ब्लू कलर में लॉन्च हुआ है. ये मेटालिक बॉडी फोन है. इसमें रिंग प्रोटेक्शन के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. वॉल्यूम और पॉवर बटन दोनों फोन के दाईं किनारे मौजूद है. जबकि USB पोर्ट और 3.5 mm ऑडियो जैक फोन के निचले हिस्से में मौजूद है.
Moto X4 में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, सुरक्षा के लिए कोरिल्ल गोरिल्ला ग्लास मौजूद है, ये नया डिवाइस 2.2GHz स्नैपड्रैगन 630 प्लेटफॉर्म पर चलता है, मोटो X4 2 वेरिएंट 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा, स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. इसमें 3000mAh की बैटरी मौजूद है. साथ ही इसमें IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है.
Moto X4 में एंड्रॉयड 7.1.1 ऑउट-ऑफ-द-बॉक्स के काम करता है. Moto X4 के साथ आपको 15W टर्बो चार्जर मिलेगा. ये स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. f/2.0 अपर्चर के साथ 12MP सेंसर और f/2.2 के साथ 8MP सेंसर है. सेल्फी कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP सेंसर का है. Moto X4 एक-मिड रेंज डिवाइस है और यह उन चुनिंदा स्मार्टफोन में से एक है जो अमेज़न के एलेक्सा को सपोर्ट करता है.