डुअल रियर कैमरे और 16MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ Moto X4 इस दिन होगा भारत में लॉन्च

डुअल रियर कैमरे और 16MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ Moto X4 इस दिन होगा भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

Moto X4 स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Moto X4 भारत में 13 नवम्बर को लॉन्च होगा. अब इस फ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है. Moto X4 में ग्लास बैक के साथ 5.2 इंच की फुल HD IPS LCD डिस्प्ले मौजूद होगी और यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 630 मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म से लैस होगा. 

Moto X4 स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. अन्य स्मार्टफोंस की तरह Moto X4 भी डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इस डिवाइस में 12MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा जो f/2.0 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस तथा दूसरा 8MP का सेकेंडरी कैमरा वाइड-एंगल लेंस के साथ आएगा. इसका रियर कैमरा डुअल- LED फ़्लैश और बोकेह मॉड सपोर्ट कर सकता है और 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. इस स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा जो f/2.0 अपर्चर और डेडिकेटेड LED फ़्लैश के साथ आएगा. 

Moto X4 कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS और NFC ऑफर करेगा लेकिन इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक मौजूद नहीं है. Moto X4 एंड्राइड 7.1 नूगा पर चलेगा और इसके रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा.इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी मौजूद हो जो टर्बो चार्जिंग सपोर्ट करेगी. यह फ़ोन वाटर रेजिस्टेंस भी होगा. 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo