Moto X4 के स्पेसिफिकेशंस और कलर वेरिएंट के बारे में आया नया लीक

Updated on 14-Aug-2017
HIGHLIGHTS

Moto X4 स्मार्टफोन के कई लीक्स सामने आ चुके हैं और अब कुछ नए रेंडर्स भी सामने आए हैं, जिनके ज़रिए इसके कलर वेरिएंट के बारे में पता चलता है.

Moto X4 का यह नया रेंडर Android Authority द्वारा शेयर किया गया है, Android Authority का कहना है कि जैसा इस महीने की शुरुआत में @evleaks द्वारा भी शेयर किया गया था, यह स्मार्टफोन ग्लास बेक और डुअल कैमरा सेटअप डिज़ाइन के साथ आएगा. यह स्मार्टफोन सुपर ब्लैक और स्टर्लिंग ब्लू कलर्स में उपलब्ध होगा और इसके फ्रंट पर होम बटन पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा. 

Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट

स्पेसिफिकेशंस के बारे में, Android Authority का कहना है कि Moto X4 में 5.2 इंच की फुल HD डिस्प्ले होगी जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड होगी और यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर तथा एड्रेनो 508 GPU से लैस होगा. यह भी दिलचस्प है, कि Moto X4 स्मार्टफोन 2 रैम/स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसका एक वेरिएंट 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज में आएगा और दूसरा वेरिएंट 4GB रैम/64GB स्टोरेज से लैस होगा. इसका 3GB रैम वेरिएंट उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका और यूरोप में लॉन्च होगा और 4GB रैम वेरिएंट एशिया में लॉन्च हो सकता है. 

ऑप्टिक्स के मामले में, Moto X4 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप उपलब्ध होगा जो 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के सेंसर से लैस होगा. इसके फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद होगा जो f/2.0 अपर्चर और 1 माइक्रोन पिक्सल साइज़ के साथ आएगा तथा यह 4K रेजोल्यूशन तक के वीडियो को शूट कर सकेगा.

इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी मौजूद होगी जो कंपनी का टर्बो चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है. Moto X4 का मेजरमेंट 148.35×73.4×7.99mm और वज़न 163 ग्राम होगा. 

कहा जा रहा है कि यह फोन मोटो एक्शंस, मोटो डिस्प्ले और मोटो वोइस जैसे फीचर्स के साथ आएगा, जैसा कि हम Moto के पिछले डिवाइसेज़ में भी देख चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि Moto X4 IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आएगा, इसका मतलब आप बिना परेशान हुए इसे स्विमिंग पूल के पास भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट

सोर्स, इमेज सोर्स 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :